गढ़वाल आयुक्त व डीआइजी से मिले पीड़ित

जागरण संवाददाता, देहरादून: घनसाली में दलितों का उत्पीड़न करने वाले 20 लोगों की गिरफ्तारी न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 08:47 PM (IST)
गढ़वाल आयुक्त व डीआइजी से मिले पीड़ित
गढ़वाल आयुक्त व डीआइजी से मिले पीड़ित

जागरण संवाददाता, देहरादून: घनसाली में दलितों का उत्पीड़न करने वाले 20 लोगों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच व भीम आर्मी के बैनर तले धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वाल आयुक्त व डीआइजी से मुलाकात कर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई को कहा।

बुधवार को मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में लोगों ने गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले लापता युवक राकेश की बरामदगी की मांग की। साथ ही कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत जिन 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। वहीं, जिन पुलिस कर्मियों ने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया है, उन्हें निलंबित किया जाए। बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त ने लोगों को शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीआइजी पुष्पक ज्योति से मुलाकात की। डीआइजी ने भी लोगों को उचित कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान महक सिंह, अमर सिंह कश्यप, राजेश कुमार, विजय पाल तंगानी, एसबी शाही, महिपाल सिंह, संजय सिंह, चतर सिंह भारती, पूरण सिंह, अर्जुन कुमार, संजीव, राजू कुमार, अंकित कुमार, प्रवेश कुमार, अनुज कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी