जेल में तैनात चिकित्साधिकारी से गाली गलौज और मारपीट

जेल में तैनात चिकित्साधिकारी से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 09:03 PM (IST)
जेल में तैनात चिकित्साधिकारी से गाली गलौज और मारपीट
जेल में तैनात चिकित्साधिकारी से गाली गलौज और मारपीट

देहरादून, [जेएनएन]: जेल में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. हसन की कार रोककर कुछ युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी। मामले में तहरीर के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मामला विगत तीन नवंबर का है। बताया जा रहा है कि डॉ. हसन परिवार सहित किसी कार्यक्रम से अपने घर दून अस्पताल स्थित सरकारी आवास लौट रहे थे। हरिद्वार बाईपास पर उनकी कार को एक कार ने ओवरटेक किया और उनकी कार रुकवा ली। इसके बाद चार-पांच लोग कार से उतरे और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। 

विरोध करने पर उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे डॉ. हसन को चोटें भी आईं।

डॉ. हसन की ओर से इसकी शिकायत कोतवाली नेहरू कॉलोनी में की गई है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ गालीग-लौज, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले लोग कौन थे, इसकी जानकारी डॉ. हसन को नहीं है। इसलिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर महिला से मारपीट, कपड़े भी फाड़े

यह भी पढ़ें: बोर्डिंग स्कूल में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: आरोपित आया बनी सरकारी गवाह

यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में निदेशक समेत चार की जमानत अर्जी खारिज

chat bot
आपका साथी