त्योहार में बिगड़ा बजट, 59 रुपये महंगी हुई रसोई गैस

हर माह लगातार बढ़ रहे गैस के दाम में इस बार 59 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी पहले 894 रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर (14 किग्रा) के लिए अब उपभोक्ताओं को 953 रुपये देने होंगे।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:12 PM (IST)
त्योहार में बिगड़ा बजट, 59 रुपये महंगी हुई रसोई गैस
त्योहार में बिगड़ा बजट, 59 रुपये महंगी हुई रसोई गैस

देहरादून, [जेएनएन]: त्योहारी सीजन में घरेलू गैस के दाम में बढ़ोत्तरी ने आमजन के घर का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। हर माह लगातार बढ़ रहे गैस के दाम में इस बार 59 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी पहले 894 रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर (14 किग्रा) के लिए अब उपभोक्ताओं को 953 रुपये देने होंगे। 

पिछले सात महीनों में रसोई गैस के दामों में 309 रुपये की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। गैस के नए दाम बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो गए हैं और गुरुवार यानी आज से नए दाम पर गैस मिलेगी। 

तेल कंपनियों की ओर से हर माह की तरह बुधवार रात एलपीजी के संशोधित दाम लागू कर दिए हैं। देहरादून एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन चमन लाल ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें संशोधित दामों की सूची देर रात मिल गई है। 

बताया कि घरेलू सिलेंडर (14 किग्रा) 59 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ अब 953 रुपये में मिलेगा। इसमें करीब 433 रुपये सब्सिडी बैंक खाते में आने का अनुमान है। कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किग्रा) 93 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1630.50 रुपये में मिलेगा।                

सात माह में 51 रुपये की मार 

पिछले सात महीनों में रसोई गैस सिलेंडर 51 रुपये महंगा हुआ है। अप्रैल माह में रसोई गैस का दाम 644 रुपये था और इसमें 175 रुपये सब्सिडी खाते में आती थी, यानि गैस का वास्तविक दाम 469 रुपये रहता था। अब संशोधित दाम के अनुसार 953 रुपये के सिलेंडर में करीब 433 रुपये सब्सिडी मिलेगी। यानी गैस की कीमत हुई 520 रुपये।

यह भी पढ़ें: महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, अब मिलेगा इतने रुपये में

यह भी पढ़ें: नहीं थम रही घटतौली, रसोई गैस सिलेंडरों में गायब हो रही यह चीज

यह भी पढ़ें: यदि रसोई गैस कनेक्शन को आधार से नहीं किया लिंक, तो नहीं मिलेगी सब्सिडी

chat bot
आपका साथी