हिमाचल के सेब व्यापारी को पहले पिलार्इ शराब, फिर 80 लेकर हुए फरार

हिमाचल के एक सेब व्यापारी को युवकों ने पहले तो शराब पिलार्इ और फिर उसके अस्सी हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 09:44 AM (IST)
हिमाचल के सेब व्यापारी को पहले पिलार्इ शराब, फिर 80 लेकर हुए फरार
हिमाचल के सेब व्यापारी को पहले पिलार्इ शराब, फिर 80 लेकर हुए फरार

विकासनगर, [जेएनएन]: कोतवाली अंतर्गत मटक माजरी में बदमाशों ने हिमाचल के एक सेब व्यापारी से 80 हजार रुपये लूट लिए और सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। होश में आने के बाद व्यापारी ने हरबर्टपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार व्यापारी से लूट की घटना की सत्यता जांचने की बात कही है। 

जानकारी के अनुसार सूरत सिंह पुत्र लायक राम निवासी मंडावली निरहुआ हिमाचल सहारनपुर में सेब बेच कर आया था। रविवार को व्यापारी सहारनपुर मंडी से 80 हजार रुपये लेकर हरबर्टपुर आया। जहां वह हिमाचल के लिए बस का इंतजार करने लगा। काफी देर तक कोई बस न मिलने पर उसने एक कार में पांवटा साहिब तक लिफ्ट ले ली। कार सवार दो बदमाशों ने मटक माजरी में ठेके से शराब खरीदी और वहीं एक जगह बैठकर पीने लगे। उन्होंने व्यापारी को भी साथ बैठाकर शराब पिलाई। 

अधिक शराब पीने के कारण कुछ देर बाद व्यापारी बेसुध हो गया। इसका फायदा उठाकर बदमाश सेब व्यापारी से 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। होश में आने के बाद व्यापारी ने हरबर्टपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी। चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि व्यापारी सहारनपुर मंडी से पैसे लेकर आया या नहीं। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर जांच के साथ ही घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: हल्‍द्वानी में डकैतों ने ट्रांसपोर्टर की पत्‍नी को मौत के घाट उतारा, बेटी को गोली मारी

यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर की हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: मजदूर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका

chat bot
आपका साथी