विदेशी महिला को लौटाया खोया मोबाइल, ईमानदारी को सराहा

ऋषिकेश घूमने आर्इ एक विदेशी महिला को स्थानीय अभिसूचना इकाई ने उसका खोया मोबाइल फोन वापस लौटा दिया। जिसकी महिला ने जमकर तारीफ की।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 02:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 02:31 PM (IST)
विदेशी महिला को लौटाया खोया मोबाइल, ईमानदारी को सराहा
विदेशी महिला को लौटाया खोया मोबाइल, ईमानदारी को सराहा

ऋषिकेश, [जेएनएन]: तीर्थनगरी में घूमने आई एक ब्राजील की महिला का खोया मोबाइल स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा सुरक्षित उन तक पहुंचाया गया। अपना खोया मोबाइल पाकर विदेशी मेहमान ने इस ईमानदारी की मिसाल को सराहा। 

स्थानीय अभिसूचना इकाई ऋषिकेश को लगभग एक सप्ताह पूर्व एक मोटोरोला फोन सड़क पर पड़ा मिला था। फोन के बारे में जानकारी की गई तो फोन में स्विस कॉटेज मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल की फोटो थी। स्थानीय अभिसूचना कर्मियों द्वारा स्विस कॉटेज में संपर्क किया गया तो जानकारी हुई कि ब्राजील की महिला एडिना नेवेस लोपेस का फोन खो गया था। सोमवार को स्थानीय अभिसूचना इकाई ऋषिकेश द्वारा फोन को उनके सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें: योग से आप जीवन में करेंगे परमानंद की अनुभूति

यह भी पढ़ें: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

chat bot
आपका साथी