भाजपा विधायकों के विवाद की रिपोर्ट जांच समिति ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के मध्य चल रहे विवाद की जांच के लिए भाजपा की ओर से गठन समिति ने जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंप दी।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 09:40 AM (IST)
भाजपा विधायकों के विवाद की रिपोर्ट जांच समिति ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी
भाजपा विधायकों के विवाद की रिपोर्ट जांच समिति ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी

देहरादून, जेएनएन। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के मध्य चल रहे विवाद की जांच के लिए भाजपा की ओर से गठन समिति ने जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंप दी। भट्ट ने कहा कि रिपोर्ट बहुत बड़ी है। दिल्ली ले जाकर वह इसका अध्ययन करेंगे। प्रकरण में जैसे बयान आए हैं, उसी के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। उधर, माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भट्ट के दिल्ली से लौटने के बाद प्रकरण में कार्रवाई हो सकती है।

विधायक विवाद प्रकरण ने प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन को असहज स्थिति में ला दिया था। प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराने के बाद प्रकरण की जांच के लिए प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास के संयोजकत्व में समिति गठित की। 

समिति ने दोनों विधायकों के साथ ही हरिद्वार के लोस संयोजक, जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की। साथ ही प्रकरण की शुरुआत से लेकर अब तक आए विधायकों के बयानों, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो समेत अन्य तथ्यों का संज्ञान लिया गया।

जांच समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी। इसके बाद समिति के संयोजक खजानदास व सदस्य दायित्वधारी विश्वास डाबर ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से उनके यमुना कॉलोनी स्थित निवास पर भेंट की और यह रिपोर्ट सौंपी। 

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि रिपोर्ट काफी बड़ी है। इसे लेकर वह दिल्ली जा रहे हैं और वहीं इसका गहनता से अध्ययन करेंगे। माना जा रहा कि रिपोर्ट में आए तथ्यों के संबंध में वह केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराकर मार्गदर्शन भी ले सकते हैं। ऐसे में प्रकरण में उनके दिल्ली से लौटने के बाद कार्रवाई हो सकती है।

गौरतलब है कि विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इस दौरान दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ बयान देकर मामले को गर्माए रखा। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों को साथ बैठाकर विवाद का समाधान निकालने का प्रयास भी किया। इसके बावजूद कुंवर प्रणव चैंपियन की ओर से लगातार हमले जारी रहे। 

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायकों में विवाद, समिति के समक्ष पेश हुए चैंपियन; नरम पड़ेंगे सुर

यह भी पढ़ें: असहज हालात से निपटने को सख्त कदम उठा सकती है भाजपा

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का सीएम रावत पर सस्ती जमीन खरीदने का आरोप, भाजपा ने किया पलटवार

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी