निकाय चुनाव मसूरी में भाजपा का सूपड़ा साफ, निर्दलीय अनुज बने विजेता

नगर पालिका परिषद चुनाव में मसूरी में अध्यक्ष समेत सभी नौ वार्डों में निर्दलीय ही विजेता रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 04:55 PM (IST)
निकाय चुनाव मसूरी में भाजपा का सूपड़ा साफ, निर्दलीय अनुज बने विजेता
निकाय चुनाव मसूरी में भाजपा का सूपड़ा साफ, निर्दलीय अनुज बने विजेता

मसूरी, जेएनएन। नगर पालिका परिषद चुनाव में मसूरी से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। अध्यक्ष समेत सभी नौ वार्डो में निर्दलीय विजेता रहे। जबकि, चार वार्डों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई। वार्ड संख्या नौ और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में हार जीत का अंतर कम होने से दोबारा वोटों की गिनती की गई। 

मतगणना स्थल मुख्य शहर से दो किमी दूर किंक्रेग में घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह ठीक आठ बजे शुरू हो गई थी। 14 टेबल पर मतगणना कार्य शुरू हुआ और दो राउंड में सभी 13 वार्डो के चुनाव परिणाम दोपहर तक घोषित कर दिए गए। दोपहर बाद अध्यक्ष पद की मतगणना कार्य शुरू हुआ और पांच बजे तक मतगणना पूरी हुई, लेकिन हार जीत का अंतर मात्र 170 मत रहने पर भाजपा प्रत्याशी ओपी उनियाल ने निर्वाचन अधिकारी से दोबारा मतगणना की मांग की। 

दोबारा मतगणना शाम साढ़े सात बजे तक पूरी कर ली गई। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी मीनाक्षी पटवाल ने परिणामों की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार अनुज गुप्ता (5175 मत) ने भाजपा प्रत्याशी ओपी उनियाल (5009 मत) को 166 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी मेघ सिंह कंडारी (4307 मत) तीसरे स्थान पर रहे। आप पार्टी के सुमित को 120, निर्दलीय बिल्लू वाल्मीकि को 111 और पूरण सिंह रौंछेला को 24 मत मिले। 

अनुज गुप्ता, नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि मेरी जीत युवाओं व मसूरी की जनता की जीत है। राष्ट्रीय पार्टियों ने मसूरी की जनता को हमेशा ठगा है। उन पार्टियों को जनता ने आईना दिखा दिया है। मेरी प्राथमिकता मसूरी के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा। पेयजल, सड़क, पार्किंग और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर काम किए जाएंगे। रोजगारपरक योजनाएं लाकर मसूरी से पलायन को भी रोकने का काम किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा का पांच निगमों पर कब्जा, दो पर कांग्रेस जीती

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव: छोटी सरकार चुनने को 69.78 फीसद हुआ मतदान

यह भी पढ़ें: लापरवाही में काशीपुर के आरओ के निलंबन की संस्तुति

chat bot
आपका साथी