जींस पहनकर आए तो परीक्षा केंद्र में नो एंट्री, इन बातों का रखें ध्यान

जो प्राइवेट छात्र जींस पहनकर परीक्षा देने आते हैं उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राइवेट छात्रों के लिए निर्देश हैं कि उन्हें सफेद शर्ट जरूर पहननी है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:57 AM (IST)
जींस पहनकर आए तो परीक्षा केंद्र में नो एंट्री, इन बातों का रखें ध्यान
जींस पहनकर आए तो परीक्षा केंद्र में नो एंट्री, इन बातों का रखें ध्यान

देहरादून, जेएनएन। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जो प्राइवेट छात्र जींस पहनकर परीक्षा देने आते हैं उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राइवेट छात्रों के लिए निर्देश हैं कि उन्हें सफेद शर्ट जरूर पहननी है। साथ ही ढीले कपड़े पहनकर परीक्षा देना जाना होगा। 

दस बजे बाद नो एंट्री

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्र सुबह 10 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में एंट्री ले पाएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्रों में नो एंट्री होगी। पिछले वर्ष तक छात्र साढ़े 10 बजे तक एग्जाम सेंटर में दाखिल हो सकते थे। इस बार व्यवस्था बदली गई है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने एग्जाम के टाइम मैनेजमेंट का सख्ती से पालन करने केनिर्देश दिए हैं। 

प्रवेशपत्र पर अभिभावकों का हस्ताक्षर 

पहली दफा सीबीएसई ने प्रवेशपत्र पर अभिभावकों का हस्ताक्षर अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं, प्रवेशपत्र के साथ स्कूल की ओर से जारी आइकार्ड भी छात्रों को अपने साथ रखना होगा। 

इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं होगी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगी। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 29 मार्च तक होगी।

एडमिट कार्ड में बदलाव 

पहली बार शारीरिक रूप से कमजोर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में शामिल किया गया है। एडमिट कार्ड में पांच तरह के कोड दिए गए हैं। अभी तक हर छात्र के लिए एक जैसे एडमिट कार्ड होते थे, लेकिन इस बार छात्रों की श्रेणी को भी जोड़ा गया है। 

सीबीएसई के महत्वपूर्ण निर्देश

- एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें और सुनिश्चित करें कि यह विधिवत हस्ताक्षरित है। 

- बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए यातायात की स्थिति सुनिश्चित कर लें, ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर बच्चे पहुंच सकें। 

- छात्रों को किसी भी परिस्थिति में सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। 

- छात्रों को अपने स्कूल आइडी कार्ड ले जाना आवश्यक है। इस वर्ष नियमित छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य है।

- परीक्षा केंद्र में अनुमति प्राप्त वस्तुओं की सूची और अनुमति प्राप्त न होने वाली सूची को अच्छी तरह से पढ़ लें। अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे इसका पालन करें।

- छात्र ब्लू, रॉयल ब्लू बॉल प्वाइंट, जेल-फाउंटेन पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शॉर्पनर, जियोमेट्री उपकरण, कलर्स, ब्रश, पारदर्शी पाउच में ले जा सकेंगे।

-अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा गया है।  

इतने परीक्षार्थी

10वीं में 1 लाख 55 हजार

12वीं में 1 लाख 26 हजार

दून रीजन में 1664 स्कूल शामिल 

कुल 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 

यह भी पढ़ें: यदि करोगे ये उपाय तो तभी मिल सकेगी परीक्षा में तनाव से मुक्ति

यह भी पढ़ें: परीक्षा के दौरान बच्चा सहमा है तो रहें सतर्क, हो सकती है ये बीमारी

यह भी पढ़ें: अगर बोर्ड एग्जाम में लाने हैं अच्छे नंबर तो लें पूरी नींद, जानिए

chat bot
आपका साथी