Move to Jagran APP

यदि करोगे ये उपाय तो तभी मिल सकेगी परीक्षा में तनाव से मुक्ति

परीक्षा के दिनों में तनाव से बचने के लिए शिक्षक, अभिभावक के साथ बच्चों को भी सजग रहकर इससे निपटने के उपाय करने चाहिए।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 11 Feb 2019 09:11 AM (IST)Updated: Mon, 11 Feb 2019 08:32 PM (IST)
यदि करोगे ये उपाय तो तभी मिल सकेगी परीक्षा में तनाव से मुक्ति
यदि करोगे ये उपाय तो तभी मिल सकेगी परीक्षा में तनाव से मुक्ति

देहरादून, जेएनएन। परीक्षा के दिनों में अधिकतर छात्र तनावग्रस्त रहते हैं। वह पढ़ाई में अतिरिक्त घंटे खर्च करते हैं और मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों तक के लिए भी समय नहीं निकाल पाते। तनाव से बचने के लिए शिक्षक, अभिभावक के साथ बच्चों को भी सजग रहकर इससे निपटने के उपाय करने चाहिए।

loksabha election banner

दरअसल जब बच्चा दसवीं और बारहवीं कक्षा में पहुंचता है तब अचानक माता पिता और अध्यापकों का दबाव उस पर बढ़ जाता है। इस उम्र में शारीरिक व मानसिक बदलावों के साथ साथ बच्चों में हार्मोनल बदलाव भी हो रहे होते हैं। इसलिए उम्र के इस दौर में बच्चों के साथ ज्यादा सहजता से बर्ताव करने की जरूरत होती है। यह बात न अध्यापक समझते हैं और न ही अभिभावक।

विशेषज्ञ कहते हैं कि अभिभावक बच्चे से डॉक्टर, इंजीनियर बनने के बजाय यह उम्मीद रखें कि वह अच्छी पढ़ाई करे। इस बात पर ध्यान दें कि वह बच्चे को केवल उसके बेहतर भविष्य के लिए पढ़ा रहे हैं। यदि बच्चे के नंबर कम आए हैं तो डांट-डपट करने के बजाय उसे फिर से मेहनत करने की हिम्मत बंधाएं। किसी अध्यापक की क्लास का पास प्रतिशत या माता-पिता की साख, बच्चे की जान से ज्यादा नहीं है। 

न्यूरो साइक्लॉजिस्ट एवं सीबीएसई काउंसलर डॉ. सोना कौशल गुप्ता के अनुसार बच्चों द्वारा आत्महत्या के अधिकतर मामले पढ़ाई के दबाव के कारण होते हैं। अभिभावकों को बच्चों से काफी उम्मीदें होती है और वे दबाव बनाते या बढ़ाते रहते हैं, लेकिन बच्चे की क्षमताएं जानने की कोशिश नहीं करते। 

कई बार अभिभावक अपनी इच्छाएं या महत्वाकांक्षाएं बच्चों पर थोपते हैं। अधिकतर यह चाहते हैं उनका बच्चा टॉपर बने। इसी तरह स्कूलों में प्रतिस्पर्धा व शिक्षकों की बढ़ती उम्मीदों के कारण छात्रों पर दोहरा दबाव पड़ता है। जो छात्र इसे सह नहीं पाते हैं, वे आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं।

क्या करें अभिभावक

बच्चों को सहज रखें और बार-बार पढऩे या अंकों को लेकर उनपर दबाव न डालें। परीक्षा के आखिरी समय उनका ध्यान रखें और निगेटिव रिमार्क से बचें।

शिक्षक की भूमिका

अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर छात्रों से भेदभाव न करें। कमजोर बच्चों की तरफ संवेदनशील रहें। उन्हें अतिरिक्त समय देकर उनकी बुनियाद मजबूत करने व पढ़ाई की योजना तैयार करने में मदद करें।

कहीं भावनात्मक तो नहीं वजह

बच्चे किसी भावनात्मक वजह से भी असंतुलित हो सकते हैं। इसकी परिवार के झगड़े, माता पिता का अलग होना, सिंगल पैरेंट आदि भी वजह हैं। शिक्षक को उनकी समस्या भांपकर उनकी काउंसलिंग करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: परीक्षा के दौरान बच्चा सहमा है तो रहें सतर्क, हो सकती है ये बीमारी

यह भी पढ़ें: अगर बोर्ड एग्जाम में लाने हैं अच्छे नंबर तो लें पूरी नींद, जानिए

यह भी पढ़ें: यहां अब वेद विषय से भी कीजिए हाईस्कूल और इंटर, जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.