लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होगी मानव श्रृंखला Dehradun News

शहर में पांच नवंबर को निकाली जाने वाली 50 किमी लंबी मानव श्रृंखला को नगर निगम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:06 PM (IST)
लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स  में दर्ज होगी मानव श्रृंखला Dehradun News
लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होगी मानव श्रृंखला Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। शहर में पॉलीथिन व प्लॉस्टिक पर प्रतिबंध के लिए चल रहे अभियान के तहत पांच नवंबर को निकाली जाने वाली 50 किमी लंबी मानव श्रृंखला को नगर निगम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर देश में यह अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला होगी। निगम का दावा है कि यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड््स में भी दर्ज हो सकता है। निगम इसके लिए एंट्री भेजेगा।

मानव श्रृंखला को लेकर महापौर ने नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आइसीएसई व सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बुधवार को नगर निगम में बैठक की। इस दौरान महापौर ने बताया कि मानव श्रृंखला को सुरक्षा के मद्देनजर 68 सेक्टर में बांटा जाएगा। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों का सहयोग लिया जा रहा। स्कूल प्रधानाचार्यों से बातचीत में महापौर ने कहा कि स्कूलों में छात्रों के बीच से ही मॉनीटर का चयन कर लिया जाए और उन्हें मानव श्रंखला में भेजें ताकि व्यवस्था बनाने में निगम, जिला प्रशासन को सहयोग मिले। मानव श्रंखला हरिद्वार रोड से लेकर जाखन-राजपुर समेत राजपुर रोड, घंटाघर चकराता रोड, बल्लूपुर होते हुए जीएमएस रोड, निरंजनपुर मंडी के पास से पटेलनगर, सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, गांधी रोड होते हुए वापस घंटाघर तक बनाई जाएगी। महापौर के साथ बैठक में स्कूलों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक पर ठिठके, 2017 के आदेश पर लौटे; पढ़िए पूरी खबर

नगर निगम पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर गत 27 अगस्त से व्यापक पैमाने पर चरणबद्ध तरीके से अभियान चला रहा है। अब तक विभिन्न व्यापारी संगठनों से लेकर पार्षदों, विभिन्न संस्थानों के साथ बैठकों का आयोजन कर पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम कराए जा चुके हैं। शहर के विभिन्न वार्ड में कपड़े के थैले भी बांटे जा रहे।

यहां प्लास्टिक के खिलाफ बनाएंगे 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, शहर रहेगा जीरो जोन

chat bot
आपका साथी