Haridwar Kumbh Mela 2021:कुंभ में आने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन, थर्मल स्क्रीनिंग व एंटीजन टेस्ट

Haridwar Kumbh Mela 2021 प्रदेश में कुंभ मेले में आने वालों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी। मकर संक्रांति पर्व के स्नान को सुरक्षित बनाने के लिए जल्द ही शासन द्वारा एसओपी जारी की जाएगी।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 10:26 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021:कुंभ में आने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन, थर्मल स्क्रीनिंग व एंटीजन टेस्ट
Haridwar Kumbh Mela 2021 प्रदेश में कुंभ मेले में आने वालों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: Haridwar Kumbh Mela 2021 प्रदेश में कुंभ मेले में आने वालों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही एंटीजन टेस्टिंग भी की जाएगी। गुरुवार, 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति पर्व के स्नान को सुरक्षित बनाने के लिए जल्द ही शासन द्वारा मानक संचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की जाएगी।

गुरुवार को आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले की व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से स्नान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मकर संक्रांति पर्व पर बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं। इसके लिए जल्द एसओपी जारी की जाए। कुंभ के सभी स्नानों को लेकर संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी प्रमुख अखाड़ों से समन्वय कर उनके सुझावों के अनुसार व्यवस्था की जाए। सड़क, पुल, पार्किंग आदि के सभी स्थायी व अस्थायी कार्य समय से पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री ने मेले के अवसर पर भीड़ प्रबंधन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ में बिना थानों के थानेदार और चौकी प्रभारी, पढ़िए पूरी खबरउन्होंने इसके लिए अन्य राज्यों से विचार-विमर्श करने को कहा। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को भीड़ नियंत्रण के लिए कंटीजेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि मकर सक्रांति स्नान पर पर्वों के संबंध में अभी तक जो व्यवस्था तय है, वही लागू रहेगी। इसी के आधार पर एसओपी जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुंभ को लेकर फरवरी में अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेश बगोली, राधिका झा, एसए मुरुगेशन, मेला अधिकारी दीपक रावत, आइजी संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत बोले, सड़क निर्माण कार्य 20 तक पूरे किए जाएं

chat bot
आपका साथी