एनएच मुआवजा घोटालाः कैट के नोटिस का जवाब देने को शासन ने की तैयारी

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 मुआवजा घोटाला प्रकरण में निलंबित चल रहे आइएएस पंकज कुमार पांडेय के मामले में कैट द्वारा भेजे गए नोटिस पर शासन अपना जवाब दाखिल करने की पूरी तैयारी कर चुका है।

By Edited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:44 AM (IST)
एनएच मुआवजा घोटालाः कैट के नोटिस का जवाब देने को शासन ने की तैयारी
एनएच मुआवजा घोटालाः कैट के नोटिस का जवाब देने को शासन ने की तैयारी

देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार-ऊधमसिंहनगर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 74 मुआवजा घोटाला प्रकरण में निलंबित चल रहे आइएएस पंकज कुमार पांडेय के मामले में कैट द्वारा भेजे गए नोटिस पर शासन अपना जवाब दाखिल करने की पूरी तैयारी कर चुका है। सूत्रों की मानें तो अपने जवाब में शासन इस मामले में की गई सभी तरह की कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी कैट के सामने रखने जा रहा है। 

आइएएस पंकज कुमार पांडेय ने कुछ समय पहले अपने निलंबन के खिलाफ सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) की शरण ली थी। इस पर कैट ने सरकार को नोटिस भेजते हुए 12 नवंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा। सूत्रों की मानें तो कैट से पत्र आने के बाद शासन इसका जवाब तैयार करने में जुट गया था। 

इसके साथ ही शासन ने कैट से अपना पक्ष रखने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी। इसके बाद शासन ने इस मामले में विस्तृत पत्रावली तैयार की। इसमें आइएएस पंकज कुमार पांडेय के खिलाफ अभी तक उठाए गए कदमों के साथ ही नियमावली की उन धाराओं का भी जिक्र किया गया है जिसके तहत उनका निलंबन किया गया है। 

शासन ने आइएएस पांडेय पर की गई कार्रवाई को भी सही ठहराया है। वहीं, इस मामले में अन्य निलंबित आइएएस चंद्रेश यादव को बहाल करने के संबंध में पत्रावली तैयार कर दी गई है। इसे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि अब चुनावों के बाद ही सरकार इस संबंध में कोई निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें: तो भ्रष्टाचार नहीं, धोखाधड़ी के मामले को दी गई मुकदमा दर्ज करने की अनुमति

यह भी पढ़ें: एनएच-74 घोटाला मामले में डीपी, फोनियां समेत अन्य के आरोपों पर बहस 24 को

यह भी पढ़ें: एनएच 74 घोटाले में आरोपित कुछ अफसर हो सकते हैं बहाल

chat bot
आपका साथी