गबोन के राष्ट्रपति ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का आनंद

उत्तराखंड पहुंचे गबोंग के राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी संग उत्तराखंड भोजन का स्वाद लिया। उन्होंने दोबारा उत्तराखंड घूमने की भी इच्छा जतार्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 10:41 AM (IST)
गबोन के राष्ट्रपति ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का आनंद
गबोन के राष्ट्रपति ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का आनंद

ऋषिकेश, [जेएनएन]: उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सेंट्रल अफ्रीका गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो ओढ़िया ने होटल आनंदा में पहाड़ी व्यंजनों व हिंदी भजनों का आनंद उठाया। 

हिंदू जागरण मंच के मंडल अध्यक्ष विकास सेमवाल ने बताया कि वह वर्ष 2016 से गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो ओढ़िया के संपर्क में हैं। दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे अली बोंगो ओढ़िया ने उन्हें नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल में आमंत्रित किया। उनकी पत्नी सीलवीया बौंगो साथ रहीं। 

राष्ट्रपति बोंगो को उत्तराखंड की पहाड़ियां खूब भायी हैं। उन्होंने सुंदरता को देखते हुए दोबारा उत्तराखंड घूमने की इच्छा जताई है। उन्होंने उत्तराखंड के व्यंजनों की जानकारी ली और होटल स्टाफ से विशेष फरमाइस की। बीते रोज उन्होंने ऋषिकेश पहुंच कर आध्यात्मिक नगरी को भी करीब से जाना। 

यह  भी पढ़ें: गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग पहाड़ की सैर पर

यह भी पढ़ें: लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने अमेरिकी छात्रों को कराई उत्तराखंडी लोक की सैर

chat bot
आपका साथी