दून से जल्द शुरू होंगी चार नई हवाई सेवाएं, ये शहर भी जुड़ेगा

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी चार नई फ्लाइटों को शुरू करने जा रहा है। इसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस अहमदाबाद को जोड़ने का काम भी करेगी।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 09:14 PM (IST)
दून से जल्द शुरू होंगी चार नई हवाई सेवाएं, ये शहर भी जुड़ेगा
दून से जल्द शुरू होंगी चार नई हवाई सेवाएं, ये शहर भी जुड़ेगा

डोईवाला, [जेएनएन]: उत्तराखंड का जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब नित नई ऊंचाइयों को छूने लगा है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी चार नई फ्लाइटों को शुरू करने जा रहा है। इसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश अहमदाबाद को देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी से जोड़ने का काम भी करेगी। उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण से तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ राज्य की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। 

देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट राज्य के पर्यटन वह तीर्थाटन को बढ़ावा देने की दिशा के साथ आॢथक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई प्रदेशों के लिए हवाई सेवाओं की सुविधाएं मिल रही हैं। हवाई सेवाओं के विस्तार में इंडिगो व स्पाइसजेट एयरलाइंस इसी माह से अपनी नई उड़ानों को भी शुरू करने जा रहा है।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस सुबह 7:30 बजे दिल्ली-देहरादून-दिल्ली व दोपहर 12:30 बजे बंग्लुरु-देहरादून-बंग्लुरु के अलावा शाम चार बजे बुधवार व शनिवार को हैदराबाद- देहरादून-हैदराबाद के लिए अपनी तीन हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से स्पाइसजेट एयरलाइंस भी अहमदाबाद-देहरादून-अहमदाबाद के लिए शाम 7:05 बजे के लिए अपनी नई हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रहा है।

एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि वर्तमान में देहरादून हवाई अड्डा मेट्रो एवं नॉन मेट्रो शहर दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बंग्लुरु, हैदराबाद से सीधा एवं कोलकाता गोवा एवं नागपुर से कनेक्टिविटी फ्लाइटों से जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 18 फ्लाइटों का आवागमन हो रहा है।

इंडिगो व स्पाइसजेट की फ्लाइट के शुरू हो जाने के बाद जौलीग्रांट के एयरपोर्ट से 22 फ्लाइटों का आना जाना हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हवाई सेवाओं के विस्तार से तीर्थाटन, पर्यटन और प्रदेश की आॢथकी को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं रोजगार की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण होगा। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आरसीएस उड़ान शुरू, 1580 रुपये में होगा दून से पिथौरागढ़ का सफर

यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट से पहुंचिए पर्यटन नगरी पिथौरागढ़, देश की 101वीं हवाई पट्टी पर सफल ट्रायल

यह भी पढ़ें: केंद्र ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का लिया निर्णय

chat bot
आपका साथी