ऋषिकेश: सड़क हादसे में लक्ष्मणझूला चौक के पूर्व प्रधान की मौत, खाई में गिरी मिली कार

Accident In Rishikesh बैराज-लक्ष्मणझूला मार्ग पर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में लक्ष्मण झूला चौक के पूर्व प्रधान रहे मदन सिंह नेगी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 09:15 AM (IST)
ऋषिकेश: सड़क हादसे में लक्ष्मणझूला चौक के पूर्व प्रधान की मौत, खाई में गिरी मिली कार
सड़क हादसे में लक्ष्मणझूला चौक के पूर्व प्रधान की मौत।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Accident In Rishikesh बैराज-लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में लक्ष्मणझूला जौंक के पूर्व प्रधान मदन सिंह नेगी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला प्रमोद उनियाल ने बताया कि लक्ष्मणझूला निवासी मदन सिंह नेगी (64 वर्ष)  शुक्रवार रात हरिपुरकलां से लक्ष्मणझूला लौट रहे थे। रात्रि करीब आठ बजे उन्होंने घर पर फोन करके बताया कि वह ऋषिकेश में हैं और कुछ देर में घर पहुंच रहे हैं। मगर, काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनके मोबाइल का फोन किया, लेकिन वह भी रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद स्वजन उनकी तलाश में निकले। रात करीब 12 बजे बैराज से लक्ष्मण झूला  की ओर करीब दो किलोमीटर आगे उनकी कार खाई में गिरी मिली। वह कार में मृत मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मदन सिंह नेगी ग्राम पंचायत जौंक स्वर्गाश्रम के ग्राम प्रधान भी रहे। मिलनसार स्वभाव के मदन सिंह नेगी के निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

यह भी पढ़ें- Road Accident In Dehradun: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक बाइक, डीआइटी कॉलेज के दो छात्रों की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी