बजट सत्र : त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का पांचवां बजट गुरुवार को, सीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणा

त्रिवेंद्र रावत सरकार अपना पांचवां बजट गुरुवार को गैरसैंण विधानभवन में पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार करीब 56900 करोड़ रुपये रखा गया है। गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की सालगिरह के मौके पर नए बजट में आम जन को सुकून का अहसास कराया जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:58 PM (IST)
बजट सत्र : त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का पांचवां बजट गुरुवार को, सीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणा
त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार अपना पांचवां बजट गुरुवार को गैरसैंण विधानभवन में पेश करेगी।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार अपना पांचवां बजट गुरुवार को गैरसैंण विधानभवन में पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार करीब 56900 करोड़ रुपये रखा गया है। गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की सालगिरह के मौके पर नए बजट में आम जन को सुकून का अहसास कराया जाएगा, साथ में सरकार बड़ी योजना पर दांव खेल सकती है।

गैरसैंण में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का यह दूसरा बजट है। बीते वर्ष भी चार मार्च को ही सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया था। बजट पेश करने वाले दिन ही सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। सरकार की इस घोषणा को बड़े गेमचेंजर के रूप में देखा गया। खास बात ये है कि इस बार भी नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करने की तिथि चार मार्च ही तय की गई है। माना जा रहा है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री बड़ी घोषणा कर सकते हैं। चुनावी वर्ष में पेश किए जा रहे इस बजट में सरकार हर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। प्रदेश में ढांचागत विकास के लिए केंद्रपोषित योजनाओं पर नए बजट पर फोकस रहेगा।

लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

कांग्रेस ने दो दिन पूर्व दिवालीखाल में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा के प्रवेशद्वार पर धरना दिया। बुधवार को कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में पैदल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे। उनके हाथों में इस घटना का विरोध करती तख्तियां थीं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है। जिस तरह अपनी मांगों के समर्थन में भराड़ीसैंण आ रही महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया, वह निंदनीय है। कांग्रेस इस पर अपना विराध दर्ज कराती है। इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, गोविंद सिंह कुंजवाल समेत अन्य विधायक भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र : कांग्रेस ने उठाया आपदा का मुद्दा, दो विधायकों का वाकआउट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी