Lok Sabha Election: विकासनगर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र से परिणाम आएंगे सबसे पहले

उत्‍तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट पर सबसे पहले विकासनगर राजपुर और कैंट विधानसभा का परिणाम आएगा।

By Edited By: Publish:Wed, 22 May 2019 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 12:15 PM (IST)
Lok Sabha Election: विकासनगर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र से परिणाम आएंगे सबसे पहले
Lok Sabha Election: विकासनगर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र से परिणाम आएंगे सबसे पहले

देहरादून, जेएनएन। टिहरी लोकसभा सीट पर सबसे पहले विकासनगर, राजपुर और कैंट विधानसभा का परिणाम आएगा। इन तीनों विधानसभा में बूथों की संख्या डेढ़ सौ के करीब है। 10 से 11 राउंड में इनकी गिनती पूरी हो जाएगी। जबकि चकराता और धर्मपुर की ईवीएम की गिनती सबसे देर तक चलेगी। दोनों में सबसे ज्यादा 16-16 राउंड की गिनती होनी है। 

लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी को प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। टिहरी और हरिद्वार लोकसभा की कुल 10 विधानसभा सीटों की मतगणना महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज रायपुर में होगी। इसके लिए 1200 कार्मिकों की नियुक्ति कर दी गई है। टिहरी लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि जिले की दस विधानसभाओं के वोटों की गिनती 14 टेबिल पर होगी।

एक टेबिल राउंडवार एआरओ के लिए भी लगाई गई है। ताकि गिनती में किसी तरह की दिक्कत न रहे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले विकासनगर के 138 बूथों की गिनती 10 और राजपुर के 153, कैंट के 142 बूथों की गिनती 11-11 राउंड में पूरी होगी। ईवीएम की गिनती बूथ नंबर एक से और अंत तक जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लापरवाही: ईवीएम मशीनों से नहीं हटाए गए मॉक पोल के वोट

Lok Sabha Election 2019: एग्जिट पोल से भाजपा में खुशी की लहर, कांग्रेस को 23 का इंतजार

एग्जिट पोल पर हरदा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- विश्वास करने लायक नहीं एग्जिट पोल के नतीजे

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी