आरटीई एक्ट के तहत अब 20 अप्रैल तक करा सकेंगे दाखिला, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिए निर्देश

चालू माह अप्रैल के पहले हफ्ते तक ही दाखिले की समय सीमा तय की गई थी। दाखिले की इस आनलाइन प्रक्रिया में शामिल होने से काफी संख्या में अभिभावकों के वंचित रहने की जानकारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को मिली।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:20 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:20 AM (IST)
आरटीई एक्ट के तहत अब 20 अप्रैल तक करा सकेंगे दाखिला, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिए निर्देश
स्कूलों में पाल्यों को दाखिला दिलाने को प्रयासरत अभिभावकों को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बड़ी राहत दी है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पाल्यों को दाखिला दिलाने को प्रयासरत अभिभावकों को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बड़ी राहत दी है। इन दाखिलों के लिए समय सीमा 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। प्रदेश में निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं को दाखिला दिलाया जा रहा है।

नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले को लेकर चल रही कसरत पर विराम लगा दिया गया था।चालू माह अप्रैल के पहले हफ्ते तक ही दाखिले की समय सीमा तय की गई थी। दाखिले की इस आनलाइन प्रक्रिया में शामिल होने से काफी संख्या में अभिभावकों के वंचित रहने की जानकारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को मिली। उन्होंने शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय को निजी स्कूलों में आनलाइन दाखिले के आवेदन की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर सरकार उदारता बरत रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में आरटीई के तहत निजी स्कूलों को छात्र-छात्राओं की फीस आदि भुगतान को 150 करोड़ से ज्यादा धनराशि की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी डॉक्टर और एसटीएफ के सीओ कोरोना पॉजिटिव

निजी स्कूलों की प्रदेश सरकार पर बकाया बड़ी धनराशि का भुगतान बीते वित्तीय वर्ष में भी किया गया था। अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दाखिलों के लिए समय सीमा 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। 

 यह भी पढ़ें- दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों को मिली राहत, यात्रियों को दिखाना होगा यात्रा का टिकट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी