Move to Jagran APP

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ी... नैनीताल में Tourism Season ने पकड़ी रफ्तार, होटल पैक; माल रोड पर भारी भीड़

Tourism Season मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने तथा स्कूलों में अवकाश घोषित होने के बाद अब पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। पर्यटकों की भीड़ से होटल-गेस्ट हाउस तथा पार्किंग फुल हो गए। पर्यटक वाहनों से शहर की सड़कों पर कई बार जाम लगा जिसे पुलिस व पीआरडी जवानों ने मशक्कत कर खोला। झील में नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा।

By kishore joshi Edited By: Nirmala Bohra Published: Sun, 19 May 2024 11:01 AM (IST)Updated: Sun, 19 May 2024 11:01 AM (IST)
Tourism Season: 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे नैनीताल

जागरण संवाददाता, नैनीताल: Tourism Season: शहर में पर्यटन सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने तथा स्कूलों में अवकाश घोषित होने के बाद अब पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है।  जिस कारण नगर की रंगत निखर आई है।

वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ी तो पर्यटकों के वाहनों को हल्द्वानी बाइपास में रूसी बाइपास, कालाढूंगी रोड में नारायण नगर तथा भवाली रोड में पाइंस पर रोका गया। वहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को शहर भेजा गया।

पर्यटकों की भीड़ से होटल-गेस्ट हाउस तथा पार्किंग फुल हो गए। फ्लैट्स सहित अंडा मार्केट, सूखाताल, मेट्रोपोल सहित कलेक्ट्रेट तथा तल्लीताल की पार्किंग वाहनों से पट गई।

20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे

करीब 20 हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं। पर्यटक वाहनों से शहर की सड़कों पर कई बार जाम लगा, जिसे पुलिस व पीआरडी जवानों ने मशक्कत कर खोला। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। जिससे नगर की यातायात व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। शनिवार सुबह से शाम तक पर्यटक वाहनों का तांता लगा रहा। होटल-गेस्ट हाउस पैक हो गए तो पर्यटकों को कमरों की तलाश में भटकना पड़ा।

भीड़ की वजह से पर्यटन स्थल सैलानियों की चहल पहल से पटे रहे। झील में नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा और पंत पार्क समेत भोटिया बाजार में सैलानियों में रौनक रही। स्नोव्यू, राजभवन, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन व केव गार्डन में काफी भीड़ रही।

शाम के समय सैलानी हनुमानगढ़ी में सूर्यास्त देखने पहुंचे हुए थे। कैंची धाम में भी सैलानियों की भीड़ नगर के समीपवर्ती पर्यटन स्थल खुर्पाताल, सरिताताल, पंगोट व कैंची धाम भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए थे।

करीब सौ पर्यटक वाहन रोके

तल्लीताल के एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि रूसी बाइपास में अब तक करीब सौ पर्यटक वाहन रोके गए हैं, वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि मल्लीताल के कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि नारायण नगर में शाम करीब चार बजे से पर्यटक वाहन रोके गए। सौ के करीब वाहन रोके गए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.