अब उत्तराखंड में मलेशियाई तकनीक से उगाया जाएगा मशरूम

अब उत्तराखंड में मलेशियार्इ तकनीक से मशरूम उगार्इ जाएंगी। दिव्या रावत ने इसके लिए मलेशिया की कंपनी से करार किया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 05:09 PM (IST)
अब उत्तराखंड में मलेशियाई तकनीक से उगाया जाएगा मशरूम
अब उत्तराखंड में मलेशियाई तकनीक से उगाया जाएगा मशरूम

देहरादून, [जेएनएन]: मशरूम लेडी के नाम से विख्यात दिव्या रावत का कारोबार अब और गति पकड़ेगा। दरअसल, दिव्या रावत ने मशरूम के काराबोर को आगे बढ़ाने के लिए मलेशिया की एक कंपनी के साथ करार किया है। 

दिव्या की कंपनी सौम्या फूड प्राइवेट लिमिटेड और मलेशियाई कंपनी गैनो फार्म उत्तराखंड में मशरूम उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। इसके तहत मशरूम उत्पादन में मलेशियाई तकनीक का सहयोग लिया जाएगा। राज्य की पर्वतीय महिलाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। मशरूम से चिप्स, शहद, तेल, दवा और परफ्यूम बनाया जाएगा। 

इसे लेकर दिव्या और गैनो फार्म की मालिक पैगी चैंग पो ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात कर अपनी योजना के बारे में बताया। दिव्या ने बताया कि अभी वह 15 तरह के मशरूम का उत्पादन कर रही हैं। नई तकनीक से इस कारोबार को उत्तराखंड में नए आयाम मिलेंगे। साथ ही, महिलाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेंद्र पाल का निधन  

यह भी पढ़ें: नहीं रहे उत्तराखंड आंदोलन के एक और सूत्रधार, नंदन रावत का निधन 

chat bot
आपका साथी