Dehradun News: बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 13 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस

Dehradun News बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) डा. मुकुल कुमार सती ने 13 निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस डेंगू मलेरिया आदि को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर भेजे है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 09 Sep 2022 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Sep 2022 10:33 PM (IST)
Dehradun News: बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 13 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस
Dehradun News: बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर सीईओ ने 13 निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: वर्षाकाल में डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया (Chikungunya) आदि गंभीर बीमारियों को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) डा. मुकुल कुमार सती ने जिले के 13 नामी निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. सती ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कई निजी स्कूल प्रबंधन डेंगू, मलेरिया आदि को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है। कई छात्र-छात्राएं पूरी आस्तीन की पैंट, शर्ट और जुराब पहनकर स्कूल नहीं जा रहे हैं।

इसके अलावा सफाई व अन्य चीजों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते कई स्कूलों में छात्र बीमार भी हो रहे हैं। डा. सती ने कहा कि 13 निजी स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है कि शासन एवं उच्च स्तर से प्राप्त विभागीय आदेशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। संतोषजनक जवाब न देने वाले स्कूल प्रबंधन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की शर्तों व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम-2009 के प्रविधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों को इन नियमों का करना होगा पालन

सभी छात्र-छात्राओं को फुल बाजू की पैंट, शर्ट और जुराबें नियमित पहनकर स्कूल आना होगा। स्कूल के चारों तरफ सफाई रखनी होगी। छात्रों को डेंगू के बारे में जागरूक करना होगा।  स्कूल परिसर की क्यारियों व गमलों में वर्षा का पानी जमा नहीं होना चाहिए। स्कूल परिसर में लगे कूलर का पानी नियमित बदलना होगा। स्कूल में लगे पानी की टंकी को ढककर रखना होगा। सभी कक्ष और कक्षाओं के दरवाजों पर जाली लगी होनी चाहिए। स्कूलों में डेंगू के बचाव को लेकर पोस्टर, निबंध व लघु नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करनी होगी। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में जलजनित बीमारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाए।

इन स्कूलों को भेजा नोटिस

सेंट जोजफ्स एकेडमी, समर वैली स्कूल, आक्सफोर्ड स्कूल आफ एक्सीलेंस, द इंडियन कैंब्रिज स्कूल, द दून गर्ल्स स्कूल, कारमन डे एंड रेजीडेंशियल स्कूल, ब्रुकलीन स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, द्रोणाज इंटरनेशनल स्कूल, द हेरिजेट स्कूल, वेल्हम गर्ल्स व ब्वायज स्कूल, श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर, ब्राइटलैंड स्कूल।

chat bot
आपका साथी