Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में बिना अनुमति रैली पर मुकदमा दर्ज

सीएए के समर्थन में बिना अनुमति रैली निकालना उत्तराखंड विश्वकर्मा शिल्पकार मंच को भारी पड़ गया। पुलिस ने संगठन के 14 पदाधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 08:55 PM (IST)
Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में बिना अनुमति रैली पर मुकदमा दर्ज
Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में बिना अनुमति रैली पर मुकदमा दर्ज

देहरादून, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में बिना अनुमति रैली निकालना उत्तराखंड विश्वकर्मा शिल्पकार मंच को भारी पड़ गया। रैली की जानकारी होने पर एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को मौके पर भेज कर जानकारी ली तो पता चला कि संगठन ने अनुमति के लिए आवेदन ही नहीं दिया था। इस पर संगठन के 14 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीएए से जुड़े किसी भी तरह के मामले में देहरादून में यह पहला मुकदमा बताया जा रहा है।

उत्तराखंड विश्वकर्मा शिल्पकार मंच की संस्थापक रीना गोयल के साथ शुक्रवार को करीब सवा सौ महिलाओं और पुरुषों ने शुक्रवार को सीएए के समर्थन में रैली निकाली। यह लोग नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जा रहे थे। इससे यातायात बाधित होने लगा। इसकी जानकारी जब एसएसपी अरुण मोहन जोशी तक पहुंची तो उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को मौके पर भेज कर रैली के बारे में जानकारी जुटाकर जानकारी देने को कहा। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह सभी सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी तरह की अनुमति नहीं ली है। मामले में संस्थापक रीना गोयल, अमन सिंह चौहान, पूनम वर्मा समेत 14 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति रैली निकालने के आरोप में में मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए विरोध की आड़ में हिंसा पर सख्ती से निपटेगी पुलिस

सात दिन पहले अनुमति लेना जरूरी

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीएए को लेकर कुछ दिन पूर्व ही आदेश जारी किया गया था कि किसी को भी समर्थन या विरोध में रैली निकालनी है या कार्यक्रम करने हैं तो उन्हें कम से कम सात दिन पूर्व अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। इसके साथ ही चेतावनी जारी की गई थी कि माहौल को देखते हुए किसी भी सूरत अचानक रैली निकालने या कार्यक्रम करने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: मशाल जुलूस निकाल युकां ने किया सीएए का विरोध

chat bot
आपका साथी