जनता के सुझाव लेकर तैयार किया गया यह जनता का ऐतिहासिक बजट: सीएम

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार इस राज्य के इतिहास में आम जनता की राय और सुझावों को लेकर बजट बनाया गया है। यह बजट ऐतिहासिक है।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 11:44 AM (IST)
जनता के सुझाव लेकर तैयार किया गया यह जनता का ऐतिहासिक बजट: सीएम
जनता के सुझाव लेकर तैयार किया गया यह जनता का ऐतिहासिक बजट: सीएम

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने एक ऐसा ऐतिहासिक और समावेशी बजट पेश किया है, जिसमें पहाड़ से मैदान तक, किसान से मजदूर तक, पर्यटन से लेकर पलायन रोकने तक, हर क्षेत्र का पूरा ख्याल रखा गया है। युवाओं को रोजगार देने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के प्रति सरकार गंभीर है, इसका स्पष्ट रोडमैप बजट में दिखता है।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार इस राज्य के इतिहास में आम जनता की राय और सुझावों को लेकर बजट बनाया गया है। इस क्रम में 'आपकी राय आपका बजट' कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसके लिए उत्तरकाशी के गंगनानी में किसानों से संवाद किया, इसी तरह पिथौरागढ़ में महिलाओं के सैकड़ों सुझाव मिले। 

उन्होंने बताया कि देहरादून में छात्रों के सुझाव लिए और पंतनगर में किसानों के साथ-साथ उद्यमियों के सुझाव बजट के लिए मांगे। इसके अलावा सोशल मीडिया और ईमेल के जरिये भी बजट पर लोगों की राय मांगी गई। जनता ने हमें 2000 से ज्यादा सुझाव दिए। 

इनमें से अधिकतर सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। इसलिए पूर्ण रूप से यह बजट जनता का बजट है। इस बजट के माध्यम से सरकार ने आउटकम बेस्ड परफार्मेंस को बढ़ावा दिया है। 

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री प्रकाश पंत के पिटारे ने मेनिफेस्टो को लगाए पंख

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी पर ही उत्तराखंड के विकास का दारोमदार

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार का 45585..09 करोड़ का करमुक्त बजट, गांव-शहर की ओर सधे कदम

chat bot
आपका साथी