टी-20 प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को एक रन से हराया

महिला अंडर-23 टी-20 प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच हुए कड़े मुकाबले में उत्तराखंड को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:40 AM (IST)
टी-20 प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को एक रन से हराया
टी-20 प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को एक रन से हराया

देहरादून, जेएनएन। महिला अंडर-23 टी-20 प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच हुए कड़े मुकाबले में उत्तराखंड को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। 

गुजरात के गोकुलभाई सोमाभाई स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 107 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिवी पांडे ने सर्वाधिक 40 रन लिए। दीपिका तिवारी ने 20, मनप्रीत कौर ने 13 रन बनाए। 

हालांकि, टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। उत्तराखंड की ओर से रिया रावत ने तीन और डिंपल कंडारी ने दो विकेट झटके। पी धामी और पूजा राज ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की पूरी टीम 106 रनों पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज डिंपल कंडारी खाते खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। मेघा सैनी ने 18, अंजली गोस्वामी ने 11, नंदनी कश्यप ने 17, कप्तान रेखा ने 11 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की तरफ से ऋतु, श्रद्धा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। ममता भगत, मनप्रीत कौर, शिवि पांडे ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: यूएसनगर के दो खिलाड़ी ओवरएज में पकड़े, खो-खो में नैनीताल सेमीफाइनल में पहुंचा

यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड पर भारी पड़ा पंजाब

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के ये दो बॉक्सर ईरान और फिनलैंड में दिखाएंगे दम

chat bot
आपका साथी