केंद्र सरकार ने सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-जौलजीवी राजमार्ग को घोषित किया राष्ट्रीय राजमार्ग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-मुन्स्यारी-जौलजीवी राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से राज्य की बड़ी मांग पूरी हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 09:14 PM (IST)
केंद्र सरकार ने सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-जौलजीवी राजमार्ग को घोषित किया राष्ट्रीय राजमार्ग
उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत। फाइल फोटो

राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-मुन्स्यारी-जौलजीवी राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से राज्य की बड़ी मांग पूरी हुई है। राज्य को सड़क मरम्मत आदि में होने वाली बड़ी राशि की भी इससे बचत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क सीमांत क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क रही है। भारत माला के तहत इसके डबल लेन निर्माण से आवागमन में भी सुविधा होगी। भारतमाला के तहत बनने वाली इस डबल लेन सडक के निर्माण में तेजी आने के साथ ही भविष्य में इसकी मरम्मत आदि में होने वाला व्यय भी भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

पीएमजीएसवाइ की सड़क मुआवजे की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में ग्राम सभा इंडर, पट्टी जुवा, जिला टिहरी गढवाल में कटान में आए खेतों के मुआवजे को पांच परिवारों के बजाय सारा मुआवजा एक परिवार को देने से संबंधित प्रकरण पर पुष्पा देवी, जमोन्नि देवी एवं जय सिंह आदि के द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी टिहरी को इस प्रकरण की जांच कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-राज्यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में विधायक ने उठाई क्षेत्र की लंबित मांगे

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी