उत्तराखंड में 88 हजार करोड़ पार कर गया कैशलेस ट्रांजेक्शन

उत्‍तराखंड में डिजिटल बैंकिंग के लिए यह अच्छी बात है कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की अपेक्षा दूसरी तिमाही में डिजिटल ट्रांजेक्शन में 88.14 फीसद का इजाफा हुआ है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:30 AM (IST)
उत्तराखंड में 88 हजार करोड़ पार कर गया कैशलेस ट्रांजेक्शन
उत्तराखंड में 88 हजार करोड़ पार कर गया कैशलेस ट्रांजेक्शन

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कैशलेस (डिजिटल/ऑनलाइन) ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। डिजिटल बैंकिंग के लिए यह अच्छी बात है कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) की अपेक्षा दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में डिजिटल ट्रांजेक्शन में 88.14 फीसद का इजाफा हुआ है। इसमें सर्वाधिक उछाल यूपीआइ-भीम एप के जरिए किए जा रहे ट्रांजेक्शन में दर्ज किया गया।

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में डिजिटल बैंकिंग के आंकड़ों को जारी किया गया। जून माह तक 46 हजार 98 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से किए गए थे, जो सितंबर माह में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में बढ़कर 88 हजार 401 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

कैशलेस ट्रांजेक्शन में हुए इजाफे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जून माह में 2.84 करोड़ ट्रांजेक्शन (व्यवहार) किए गए थे, जिनकी संख्या सितंबर में बढ़कर 5.92 करोड़ को पार कर गई है।

खास बात यह भी कि बैंकिंग एप के जरिए की जाने वाली ट्रांजेक्शन में सर्वाधिक इजाफा दर्ज किया गया है। रोजमर्रा की छोटी-छोटी खरीदारी के लिए इन एप के प्रति लोगों की निर्भरता निरंतर बढ़ रही है। हालांकि बड़ी खरीदारी के लिए अभी भी नेट बैंकिंग व डेबिट कार्ड पर निर्भरता अधिक है।

 

कैशलेस ट्रांजेक्शन की स्थिति 

(राशि करोड़ रुपये में व बढ़ोतरी फीसद में)

बैंकिंग एप

माह--------------यूपीआइ-भीम-------अन्य एप

जून तक-------338.08-------------1819.81, 

सितंबर तक---2865.22------------5040.07

कुल इजाफा---338.08--------------176.95

अन्य कैशलेस ट्रांजेक्शन

माह--------------नेट बैंकिंग-------अन्य माध्यम

जून तक-------12256.45-------32572.24

सितंबर तक----28456.59-------52039.83

कुल इजाफा-----132.17-----------59.76

यह भी पढ़ें: उत्पादों का विदेशी बाजार बढ़ाने के लिए बनेगी निर्यात नीति

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 40 सालों का इंतजार, सौभाग्य योजना से रोशन हुर्इ सपेरा बस्ती

यह भी पढ़ें: जीएमवीएन और केएमवीएन के एकीकरण पर पर्यटन मंत्री ने लगार्इ मुहर

chat bot
आपका साथी