Uttarakhand Scholarship Scam: छात्रवृत्ति के सवा करोड़ डकारने में बीहाइव कालेज पर मुकदमा

छात्रवृत्ति के सवा करोड़ रुपये डकारने के आरोप में एसआइटी ने बीहाइव कालेज आफ एडवांस स्टडीज व मैनेजमेंट टेक्नालॉजी के खिलाफ का मुकदमा दर्ज कराया है।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 09:47 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 09:47 AM (IST)
Uttarakhand Scholarship Scam: छात्रवृत्ति के सवा करोड़ डकारने में बीहाइव कालेज पर मुकदमा
Uttarakhand Scholarship Scam: छात्रवृत्ति के सवा करोड़ डकारने में बीहाइव कालेज पर मुकदमा

देहरादून, जेएनएन। अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के सवा करोड़ रुपये डकारने के आरोप में एसआइटी ने बीहाइव कालेज आफ एडवांस स्टडीज व मैनेजमेंट टेक्नालॉजी के खिलाफ का मुकदमा दर्ज कराया है। एसआइटी ने जांच में पाया कि समाज कल्याण विभाग से दी गई एक करोड़ 22 लाख 39 हजार आठ सौ रुपये की छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के खातों में ट्रांसफर ही नहीं की गई। 

समाज कल्याण विभाग की ओर से बीहाइव कालेज को वर्ष 2011-12 से लेकर वर्ष 2016-17 के मध्य अनुसूचित जाति, जनजाति के 337 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए कुल एक करोड़ 22 लाख 39 हजार आठ सौ रुपये जारी किए गए। जांच के दौरान छात्रवृत्ति विवरण संबंधी अभिलेख चेक करने पर पाया गया कि छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के बैंक खातों में दिए जाने के प्रावधान के बावजूद सीधे संस्थान को प्रदान की गई। 

कुछ छात्रों के बैंक खातों में एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया था। कई छात्रों के नाम एक ही शैक्षणिक सत्र में एक से अधिक कोर्सों में पंजीकृत पाए गए। इसी प्रकार की अनियमितताएं अन्य वर्षों में भी मिलीं। जिसमें एक करोड़ 70 लाख 72 हजार आठ सौ रुपये की धनराशि सीधे संस्थान को प्रदान किए जाने के साक्ष्य मिले। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले में बीहाइव कालेज के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षण सहसपुर राजीव रौथाण ने बताया कि मुकदमा एसआइटी के दारोगा मनोज नेगी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना एसएसआई रविंद्र सिंह नेगी को सौंपी गई है। 

पास नहीं फेल होते थे छात्र

बीहाइव कालेज का एनरोलमेंट व रिजल्ट उत्तराखंड तकनीकि विश्वविद्यालय देहरादून, हेमवती नंदन बहुगुणा विवि श्रीनगर गढ़वाल से प्राप्त कर जांच की गई तो पाया गया कि वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति, जनजाति के बीबीए के 32 छात्रों के सापेक्ष 24 छात्रों का एनरोलमेंट व मात्र दो छात्रों का उत्तीर्ण होना पाया गया। 

बीएससी आइटी के 34 छात्रों के सापेक्ष दो छात्रों का एनरोलमेंट व किसी भी छात्र का उत्तीर्ण न होना पाया गया। इसी प्रकार एमएससी आइटी के 15 छात्रों के सापेक्ष तीन छात्रों का एनरोलमेंट मिला और मात्र एक छात्र उत्तीर्ण हुआ। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Scholarship scam: 97 लाख से ज्‍यादा की छात्रवृत्ति घोटाले में दून घाटी कॉलेज पर मुकदमा दर्ज

अब तक दर्ज हो चुके 57 मुकदमे 

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी अब तक 57 मुकदमे दर्ज करा चुकी हैं। वहीं, करीब 35 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो एसआइटी के राडार पर गढ़वाल परिक्षेत्र के सवा सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थान हैं। इनमें से 57 पर मुकदमे हो चुके हैं और बाकी की जांच चल रही है। आने वाले दिनों में एसआइटी कुछ और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand scholarship scam: दून बिजनेस स्कूल के संचालक पर मुकदमा Dehradun News

chat bot
आपका साथी