लैंसडौन से 224 किमी सैर सपाटा कर मसूरी पहुंची कार ड्राइव, बुधवार को मसूरी से कुफरी रवाना होगी ड्राइव

ग्रेटर नोएडा सोमवार सुबह से शुरू हुई नाजिर हुसैन मेमोरियल ड्राइव ने आज मंगलवार को दूसरे दिन लैंसडौन से 224 किमी सैर सपाटा कर मसूरी पहुंची। बता दें कि पहले दिन उत्तराखंड के लैंसडौन में पड़ाव था। बुधवार को ड्राइव मसूरी से कुफरी रवाना होगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 07:48 PM (IST)
लैंसडौन से 224 किमी सैर सपाटा कर मसूरी पहुंची कार ड्राइव, बुधवार को मसूरी से कुफरी रवाना होगी ड्राइव
नाजिर हुसैन मेमोरियल ड्राइव' मंगलवार को 224 किलोमीटर की सैर सपाटा करते हुए दूसरे दिन के पड़ाव मसूरी पहुंची।

जागरण संवाददाता, देहरादून। टीम फायरफाक्स की ओर से चल रही 'नाजिर हुसैन मेमोरियल ड्राइव' मंगलवार को 224 किलोमीटर की सैर सपाटा करते हुए दूसरे दिन के पड़ाव मसूरी पहुंच गई है। ड्राइव के दूसरे दिन प्राकृतिक प्रेमियों ने लैंसडौन से मसूरी के बीच नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ड्राइव को झंडी दिखाकर मसूरी से कुफरी के लिए रवाना करेंगे।

सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा से शुरू हुई नाजिर हुसैन मेमोरियल ड्राइव ने पहले दिन का पड़ाव उत्तराखंड के लैंसडौन में किया। मंगलवार सुबह पौने सात बजे ड्राइव ने दूसरे दिन की यात्रा शुरू की। ड्राइव लैंसडौन से सतपुली, देवप्रयाग, कोटेश्वर डेम, टिहरी डेम, चंबा, कानाताल, धनोल्टी होते हुए मसूरी पहुंची।

ड्राइव में शामिल 92 टीमों ने इस रूट पर पड़े उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते हुए तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद किया। मंगलवार शाम करीब सबा चार बजे टीमें मसूरी पहुंचना शुरू हुई। यहां होटल सेवाय ने सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया। ड्राइव में शामिल प्रतिभागियों ने म्यूजिक संध्या के बाद गाला डिनर का आनंद लिया। टीम फायरफाक्स के सदस्य राजीव राय ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे टीम मसूरी से कुफरी के लिए रवाना होगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी झंडी दिखाकर ड्राइव को मसूरी से कुफरी के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान उनके साथ काबीना मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी व पद्म भूषण लेखक रस्किन बांड शामिल रहेंगे।

यह भी पढें- पर्यटन को कार ड्राइव से मिलेगी संजीवनी, अपनी कारों से लैंसडौन पहुंचा प्रकृति प्रेमियों का जत्था

बुधवार को 290 किमी चलेगी ड्राइव

नाजिर हुसैन मेमोरियल ड्राइव अपने तीसरे दिन 290 किमी का सफर तय करेगी। यह सफर मसूरी से कैम्पटी फाल, हरबर्टपुर, पावंटा साहिब, नाहन, सोलन, कंडाघाट होते हुए कुफरी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:-लैंसडौन पहुंची नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव, 92 टीमों ने तय किया 250 किमी का सफर; ये है रैली का रूट

chat bot
आपका साथी