दिल्‍ली से केदारनाथ धाम के लिए मिलेगी बस..., पढ़ें खबर

चारधाम यात्रा में उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को नई सौगात दी है। निगम बुधवार से दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रहा है।

By sunil negiEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 07:00 AM (IST)
दिल्‍ली से केदारनाथ धाम के लिए मिलेगी बस..., पढ़ें खबर

देहरादून। चारधाम यात्रा में उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को नई सौगात दी है। निगम बुधवार से दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रहा है। नई बस सेवा का लाभ दिल्ली से केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतीय रूट की सवारियों को मिलेगा। वहीं अन्य धामों के लिए दून से नियमित बस सेवा शुरू होगी।
रोडवेज के जीएम ऑपरेशन दीपक जैन ने बताया कि बस रोजाना रात आठ बजे दिल्ली स्थिति कश्मीरी गेट बस स्टैंड से रवाना होगी और सुबह हरिद्वार पहुंचने के बाद यहां से गौरीकुंड के लिए रवाना होगी। दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए बस का किराया 591 रुपये होगा। वहीं, उन्होंने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के लिए नियमित बस चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी खोली जाएगी, ताकि यात्री घर बैठे बस में सीट बुक करा सकें। बस दोपहर 12 बजे गौरीकुंड पहुचेगी और दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

यह होगा किराया

दिल्ली से गौरीकुंड प्रति यात्री किराया 591 रुपयेऋषिकेश से गौरीकुंड प्रति यात्री किराया 354 रुपये



बुधवार से यहां से भी नई बस सेवा
हरिद्वार से गंगोत्री (सुबह 6:0 बजे)देहरादून से यमुनोत्री (सुबह 5.30 बजे)हरिद्वार से जोशीमठ (सुबह 5.30 बजे)देहरादून से जोशीमठ (सुबह 5.00 बजे)


पढ़ें:-बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा हुई सुगम, देहरादून से हेलीकॉप्टर भरेगा उड़ान

chat bot
आपका साथी