पूर्व पीएम अटल जी का अस्थि कलश पहुंचा दून, चार स्थानों पर प्रवाहित होंगी अस्थियां

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा देहरादून पहुंची। जहां उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 09:16 AM (IST)
पूर्व पीएम अटल जी का अस्थि कलश पहुंचा दून, चार स्थानों पर प्रवाहित होंगी अस्थियां
पूर्व पीएम अटल जी का अस्थि कलश पहुंचा दून, चार स्थानों पर प्रवाहित होंगी अस्थियां

देहरादून, [जेएनएन]: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश बुधवार शाम देहरादून पहुंच गया है। यहां पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश को लेकर दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से अस्थि कलश लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डोईवाला चौक होते हुए प्रदेश कार्यालय देहरादून पहुंचे।

आपको बता दें कि अटल जी का अस्थि कलश गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दर्शनार्थ रखा जाएगा और शुक्रवार को इसे ऋषिकेश, बदरीनाथ, बागेश्वर और हल्द्वानी में विसर्जित किया जाएगा।

इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी को पहाड़ों से था असीम लगाव, तलाशते थे सुकून

यह भी पढ़ें: कुमाऊं में कमल खिलाने में अटल ने निभाई अहम भूमिका

यह भी पढ़ें: देहरादून में स्कूटर पर घूमा करते थे वाजपेयी

chat bot
आपका साथी