ऑल इंडिया गोल्ड कप: एयर इंडिया और केनरा बैंक बंग्लुरु रहे विजयी

ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एयर इंडिया और केनरा बैंक बंग्लुरु ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 10:02 PM (IST)
ऑल इंडिया गोल्ड कप: एयर इंडिया और केनरा बैंक बंग्लुरु रहे विजयी
ऑल इंडिया गोल्ड कप: एयर इंडिया और केनरा बैंक बंग्लुरु रहे विजयी

देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एयर इंडिया और केनरा बैंक बंग्लुरु ने अपने-अपने मुकाबले जीते। एयर इंडिया की जीत में बल्लेबाज मानवेंद्र, रजत हीरो रहे तो केनरा बैंक की जीत में बल्लेबाज भारत छिपली और गेंदबाज मो. सैफ का खास योगदान रहा।

शनिवार को रेंजर्स ग्रराउंड में चल रहे टूर्नामेंट का पहला मैच एयर इंडिया और यूपीसीए के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एयर इंडिया ने 21 ओवर में 269 रन बनाए। एयर इंडिया के सलामी बल्लेबाज मानवेंद्र बिसला और रजत भाटिया ने अर्धशतकीय पारी खेली। मानवेंद्र ने 76 और रजत ने 57 रन बनाए। इसके बाद आए एकांश डोभाल ने 34 गेंदों में 81 रनों की आतिशी पारी खेली। 

यूपीसीए की ओर से हर्षवर्धन ने एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपीसीए की शुरुआत काफी धीमी रही। यूपीसीए 21 ओवर में 163 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। उपेंद्र यादव ने सर्वाधिक 35 और अभिषेक गोस्वामी ने 21 रन बनाए। एयर इंडिया के गेंदबाज सुखविंदर सिंह ने चार, ललित यादव और विजन पांचाल ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरे मुकाबले में आंध्र क्लोटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 191 रन का लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज ने सीआर गणेश्वर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। केनरा बैंक के मो. सैफ ने चार, पल्लव कुमार ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्रा क्लोटस के बल्लेबाजों ने सधी हुई पारी खेली और छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। भारत छिपली ने 86 और रमेश ने 44 रन की पारी खेली। आंध्रा के अयप्पा, आशीष, चरन तेज ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में नॉर्दन रेलवे व ओएनजीसी ने जीते मुकाबले

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के कप्तान शकिब पहुंचे दून, टी-20 मैच को 'थर्ड फ्लोर नॉर्थ बॉक्स' की सीटें फुल

chat bot
आपका साथी