30 विदेशी साधकों ने ली योग की दीक्षा

ऋषिकेश में हमेशा ही विदेशी योग साधकों का तांता लगा रहता है। सभी यहां आकर योग की दीक्षा लेने के लिए बेताब रहते हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 09:17 PM (IST)
30 विदेशी साधकों ने ली योग की दीक्षा
30 विदेशी साधकों ने ली योग की दीक्षा

ऋषिकेश, [जेएनएन]: तीर्थनगरी विश्वपटल पर योग की राजधानी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। यही कारण है कि देश-विदेश से हजारों साधक यहां योग की दीक्षा लेने आते हैं। आनंद प्रकाश योग आश्रम में भी विदेशी साधकों ने योग की दीक्षा ग्रहण कर योग की बारीकियों को जाना। 

आनंद प्रकाश योग आश्रम ट्रस्ट तपोवन में चल रहे विदेशी साधकों के योग प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आश्रम के महाप्रबंधक केवी गुप्ता ने बताया कि  आश्रम में अक्टूबर से योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ था। जिसमें आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, कनाडा, थाइलैंड सहित दस देशों के 30 साधकों ने प्रतिभाग किया। इन विदेशी साधकों को आश्रम के योग गुरु योऋषि विश्वकेतु के साथ योग शिक्षिका वंदना व वर्षा ने योग का प्रशिक्षण दिया। 

यह भी पढ़ें:  इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन, उमड़ेगा सैलाब

यह भी पढ़ें: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

PICS: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ रहने का संदेश

chat bot
आपका साथी