काबीना मंत्री भंडारी को नहीं मिला विधानसभा में कक्ष

राज्य ब्यूरो, देहरादून मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजेंद्र भंडारी की विधानसभा में कक्ष में बैठने

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST)
काबीना मंत्री भंडारी को नहीं मिला विधानसभा में कक्ष

राज्य ब्यूरो, देहरादून

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजेंद्र भंडारी की विधानसभा में कक्ष में बैठने की हसरत गुरुवार को पूरी नहीं हुई। राजभवन से परिजनों और समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंचे काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी लाव-लश्कर के साथ कक्ष तो ढूंढा, लेकिन हाथ सिर्फ मायूसी लगी। आखिरकार कक्ष में बैठने की अधूरी हसरत लिये ही उन्हें विधानसभा से लौटना पड़ा।

राजभवन में गुरुवार सुबह को विधायक नवप्रभात और राजेंद्र भंडारी की मंत्री पद पर ताजपोशी के बाद उनके समर्थक और परिजन खुशी और उमंग में लबरेज नजर आए। खुशी की इसी लहर में काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी अपनी पत्‍‌नी, पुत्री और समर्थकों के साथ राजभवन से विधानसभा पहुंचे। शपथ ग्रहण होने और मंत्री बनने के बावजूद विधानसभा में नवनियुक्त मंत्रियों के लिए अभी तक कक्ष की व्यवस्था नहीं हो पाई। काबीना मंत्री भंडारी ने अपने दल-बल के साथ विधानसभा में कक्ष की ढूंढ शुरू करते हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के लिये नियत रहे कक्ष के पास पहुंचे, लेकिन द्वार पर ताला लटका देखकर उन्हें लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने दिवंगत मंत्री सुरेंद्र राकेश के लिए आवंटित हुए कक्ष संख्या-12 का मुआयना किया, लेकिन उनके समर्थक कक्ष के छोटे आकार से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने मंत्री से इस कक्ष को नहीं लेने पर जोर दिया। कक्ष की व्यवस्था नहीं होने से खिन्न राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा से ही मुख्य सचिव से संपर्क साधा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, मीडिया से बातचीत में राजेंद्र भंडारी ने कहा कि कक्ष का आकार छोटा होना विशेष बात नहीं है। कक्ष का कामकाज से लेना-देना नहीं है। आखिरकार कक्ष नहीं मिलने से मायूस नजर आए भंडारी अपने समर्थकों के साथ विधानसभा से लौट गए। गौरतलब है कि नवनियुक्त मंत्रियों के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था की जा चुकी है। उधर, संपर्क करने पर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि मंत्रियों के लिए विधानसभा में कक्ष की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी