पर्वतीय महापरिषद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए सात लाख

राज्य ब्यूरो, देहरादून पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 01:04 AM (IST)
पर्वतीय महापरिषद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए सात लाख

राज्य ब्यूरो, देहरादून

पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सात लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर केएन चंदोला द्वारा लिखित उपन्यास संन्यासी योद्धा का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का सराहनीय काम किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी माटी से जोड़ा जाए और यहा के विकास में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी प्रवासी उत्तराखंडवासियों से अपील की कि उत्तराखंड को उन्नत उत्तराखंड-उभरता हुआ उत्तराखंड बनाने के लिए आगे आएं। प्रतिनिधिमंडल में पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के मुख्य संरक्षक भवान सिंह रावत, अध्यक्ष टीएस मनराल, महासचिव गणेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष केएन चंदोला, जेपी डिमरी तथा संयुक्त सचिव रमेश चंद्र उपाध्याय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी