मोहना गांव में 22 दिनों से अंधेरा

संवाद सूत्र, चकराता: तहसील क्षेत्र के मोहना गांव में पिछले 22 दिनों से अंधेरा पसरा है। गत पांच अप्रै

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 08:35 PM (IST)
मोहना गांव में 22 दिनों से अंधेरा

संवाद सूत्र, चकराता: तहसील क्षेत्र के मोहना गांव में पिछले 22 दिनों से अंधेरा पसरा है। गत पांच अप्रैल को ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद ऊर्जा निगम ने ट्रांसफार्मर ठीक नहीं करवाया। शादी का सीजन होने के चलते ग्रामीण कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।

बढ़ती गर्मी व शादी के सीजन में चकराता तहसील की मोहना पंचायत के पांच सौ से ज्यादा लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। दरअसल, यहां बिजली आपूर्ति के लिए लगाया ट्रांसफार्मर फुंक गया था। बिस्सू पर्व अंधेरे में ही मनाने के बाद इन दिनों गांव में होने वाली शादियां भी मशालों की रोशनी में संपन्न कराई जा रही है, जबकि पिछले 22 दिनों से बिजली नहीं होने के चलते ग्रामीणों के मोबाइल फोन सहित अन्य सभी विद्युत उपकरण शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में केरोसिन की आपूर्ति भी समय पर न होने के चलते लोग चीड़ व भीमल की लकड़ियों की मशाल बनाकर रात गुजार रहे हैं। ग्राम प्रधान सुनीता चौहान, चंदन ¨सह, बलदेव, मायाराम, मोहन ¨सह, सुरेश, नीटू ने बताया कि गांव के बारी बारी से हर दिन विकासनगर स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय में जाकर अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने की गुजारिश की जा रही हैं, लेकिन अधिकारी उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एमएल टम्टा का कहना है कि निगम के स्थानीय कार्यालय में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते देहरादून से नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है।

chat bot
आपका साथी