त्रिवेणी घाट व आस्था पथ पर बढ़ी निगरानी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तीर्थनगरी की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट और आस्थापथ अब पुलिस की कड़ी निगरानी में

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 04:54 AM (IST)
त्रिवेणी घाट व आस्था पथ पर बढ़ी निगरानी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तीर्थनगरी की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट और आस्थापथ अब पुलिस की कड़ी निगरानी में रहेंगे। यहां सभी तरह की गतिविधियों व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष पुलिस तैनात कर दी गई है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने के साथ ही एसएसपी पुष्पक ज्योति ने ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट व आस्थापथ की सुरक्षा व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाया है। एसएसपी के निर्देश पर यहां त्रिवेणी घाट व आस्थापथ पर निगरानी के लिए विशेष पुलिस की तैनाती की गई है। वायरलेस, पिस्टल व कैमरे से लैस दो पुलिसकर्मी नाव घाट से लेकर आस्था पथ के अंतिम छोर तक गश्त कर निगरानी रखेंगे। इस बीच गतिविविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ यहां घूमने वाले और डेरा जमाकर बैठने वाले लोगों से पूछताछ करने का जिम्मा विशेष पुलिस को सौंपा गया है। यही नहीं पूछताछ और गतिविधियों की पूरी वीडियो रिकार्डिग भी विशेष पुलिस करेगी। आस्था पथ मनचलों का भी अड्डा बन गया है। यहां दिन भर युवक-युवतियों के जोड़े भी बैठे रहते हैं। यहीं नहीं कई बार तो यहां जोड़े अश्लील हरकतें करते भी पकड़े जा चुके हैं। विशेष पुलिस को ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखेगी और बकायदा ऐसे लोगों से पूछताछ के साथ उनकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। विशेष पुलिस को सामान्य पुलिस से अलग पेश करने के लिए उनके पहनावे को भी विशेष बनाया गया है। वर्दी के साथ बड़ी हैट व इंकलेट लगे जूते इनकी पहचान होगी। घाट चौकी प्रभारी अमन चढ्डा ने बताया कि बुधवार से विशेष पुलिस ने जिम्मा संभाल दिया है।

chat bot
आपका साथी