जिला योजना के 110 करोड़ जिलाधिकारियों को दिए

सरकार ने चालू माह जून के लिए जिला योजना की 110 करोड़ की धनराशि सभी 13 जिलों को जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 09:20 PM (IST)
जिला योजना के 110 करोड़  जिलाधिकारियों को दिए
जिला योजना के 110 करोड़ जिलाधिकारियों को दिए

राज्य ब्यूरो, देहरादून

सरकार ने चालू माह जून के लिए जिला योजना की 110 करोड़ की धनराशि सभी 13 जिलों को जारी कर दी है। इस धनराशि का इस्तेमाल नियोजन महकमे के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा।

वित्त सचिव अमित नेगी ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को जिला योजना के बजट की किस्त जारी की। आदेश में कहा गया कि जिले के सभी आहरण-वितरण अधिकारी ई-पेमेंट की व्यवस्था के तहत कोषागार के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करेंगे। बजट के उपयोग में मितव्ययता की नसीहत भी दी गई है। धनराशि का पहला सबसे पहले उपयोग प्राथमिक देयकों के भुगतान के लिए होगा। साथ में जिला नियोजन समिति की ओर से विभागवार अनुमोदन के बाद ही धनराशि खर्च करने को कहा गया है।

इनसेट:

जिलों को जारी धनराशि:

नैनीताल को 7.69 करोड़, ऊधमसिंहनगर को 8.17 करोड़, अल्मोड़ा को 8.22 करोड़, पिथौरागढ़ को 7.89 करोड़, बागेश्वर को 6.56 करोड़, चंपावत को 6.42 करोड़, देहरादून को 10.95 करोड़, पौड़ी को 13.20 करोड़, टिहरी को 10.47 करोड़, चमोली को 8.17 करोड़, उत्तरकाशी को 8.42 करोड़, रुद्रप्रयाग को 6.39 करोड़ व हरिद्वार को 7.41 करोड़।

chat bot
आपका साथी