चम्पावत की लधिया नदी से अवैध खनन करते तीन डंपर सीज

लधिया और क्वेराला नदी क्षेत्र में मिल रही अवैध खनन की सूचना के बाद खनन विभाग ने तीन डंपर सीज किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:15 AM (IST)
चम्पावत की लधिया नदी से अवैध खनन करते तीन डंपर सीज
चम्पावत की लधिया नदी से अवैध खनन करते तीन डंपर सीज

चम्पावत, जेएनएन : लधिया और क्वेराला नदी क्षेत्र में मिल रही अवैध खनन की सूचना के बाद खनन विभाग ने अभियान चलाते हुए तीन डंपरों को सीज कर दिया। विभाग द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कई डंपर चालक वाहनों को लेकर मौके से फरार हो गए।

खनन तस्कर लंबे समय से लधिया और क्वेराला नदी से अवैध खनन कर रहे थे। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी थी। बुधवार को उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा को जानकारी मिली कि कुछ लोग लधिया एवं क्वेराला नदी के जंक्शन से खनन कर वाहनों को बाहर निकाल रहे हैं। सूचना के बाद उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा ने मौके पर पहुंच कर बेलखेत में चल्थी पुल के समीप डंपर संख्या-यूके 03, सीए 1283 को अवैध खनन करते पकड़ लिया। डंपर में रेता भरकर लाया जा रहा था। उपनिदेश खनन ने बताया कि चालक द्वारा उपखनिज प्रपत्र नहीं दिखाये गए। वाहन में मौजूद रेते की तोल की गई तो उसका वजन 101 क्विंटल पाया गया। इसके अलावा विभाग ने दो अन्य डंपरों को भी अवैध रूप से उपखनिज ढोने पर एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 23सी के अ‌र्न्तगत सीज कर दिया। मामले को चल्थी चौकी पुलिस को सौंप दिया गया है। ========= लधिया और क्वेराला नदी में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। खनन विभाग ने तीन डंपरों को सीज किया है। अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- टीएस मर्तोलिया, एडीएम, चम्पावत

chat bot
आपका साथी