नंधौर सेंचुरी में फिल्म शूटिंग के लिए देने होंगे इतने रुपये

कुमाऊं के नंधौर अभयारण्य में फिल्‍म शूटिंग के लिए भारतीयों को एक लाख रुपये और विदेशियों को दो लाख रुपये चुकाने होंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 08:49 PM (IST)
नंधौर सेंचुरी में फिल्म शूटिंग के लिए देने होंगे इतने रुपये
नंधौर सेंचुरी में फिल्म शूटिंग के लिए देने होंगे इतने रुपये

टनकपुर (चम्पावत), [दीपक सिंह धामी]: कुमाऊं के नंधौर अभयारण्य में पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही सफारी के दरें भी घोषित कर दी गई हैं। इसके अलावा फिल्मों की शूटिंग के लिए भी रेट तय कर दिए गए हैं। शूटिंग के लिए भारतीयों को एक लाख रुपये और विदेशियों को दो लाख रुपये चुकाने होंगे।

कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक डॉ. कपिल जोशी ने बताया कि सैलानियों के ठहरने लिए यहां जौलसाल, सेनापानी, आंवलाखेड़ा और दुर्गा पीपल में वन विश्राम गृह हैं। इसका शुल्क भारतीयों के लिए 750 व विदेशियों के लिए 1500 रुपये प्रति रात्रि रखा गया है। गौरतलब है कि में अभयारण्य बीती 13 जनवरी से ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू की गई है।

 प्रवेश दर 

-भारतीयों के लिए तीन दिन व दो रात्रि के लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपये

-विदेशी के लिए प्रति व्यक्ति 600 रुपये 

-हल्के वाहन का 250 रुपये

-मध्यम वाहन के 500 रुपये

-बड़े वाहन के 800 रुपये देने होंगे

-अभ्यारण्य में प्रवेश के लिए पांच वर्ष के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं 

हाथी सवारी का भी उठा सकेंगे आनंद

अगर आप अभ्यारण्य में हाथी सवारी का आनंद उठाना चाह रहे हैं तो सरकारी हाथी द्वारा दो घंटे की सवारी करने पर भारतीय को 300 तथा विदेशी पर्यटक को एक हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा। पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए हाथी की सवारी निश्शुल्क है।

यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में महंगी हुई जंगल सफारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'शिखर' पर बाघ, कैमरा ट्रैप में कैद हुर्इं तस्वीरें

यह भी पढ़ें: जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों के साथ चुनौतियां भी बढ़ीं

chat bot
आपका साथी