चम्पावत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा

चम्पावत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोरलचौड़ मैदान में बालिका दिवस पर प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:46 PM (IST)
चम्पावत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा
चम्पावत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, चम्पावत : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोरलचौड़ मैदान में बालिका दिवस पर प्रतियोगिताएं हुई। बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ज्येष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी, विशिष्ट अतिथि डीएम एसएन पांडेय की पत्नी डा. उर्मिला नारायण पाडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह की पत्नी शिखा ठाकुर ने दीप जलाकर किया। इससे पूर्व अतिथियों ने विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। कुमाऊं लोक सास्कृतिक कला दर्पण के कलाकारों ने स्वागत गीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने आत्मरक्षा की तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल विकास विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। महिला बाल विकास विभाग ने गोद भराई व अन्नप्राशन की महिलाओं को सम्मानित किया गया। दुग्ध विभाग ने कविता जोशी को दुग्ध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 38 हजार 650 रुपये का चेक दिया।

इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में स्वाति गोरखा जबकि रंगोली में गुंजन बिष्ट प्रथम रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर जोर दिया।

जिलाधिकारी एसएन पाडे ने बेटा और बेटी में फर्क नहीं करने की अपील की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, एसडीएम अनिल गब्र्याल, सीईओ आरसी पुरोहित, एपीडी विम्मी जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी पीएस बृजवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

----------------

chat bot
आपका साथी