बरेली व देहरादून को 57 यात्रियों को लेकर बसें हुई रवाना

संवाद सहयोगी लोहाघाट उत्तराखंड परिवहन निगम डिपो को मिली दो नई बसों को मंगलवार रोडवेज बस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:24 PM (IST)
बरेली व देहरादून को 57 यात्रियों को लेकर बसें हुई रवाना
बरेली व देहरादून को 57 यात्रियों को लेकर बसें हुई रवाना

संवाद सहयोगी, लोहाघाट: उत्तराखंड परिवहन निगम डिपो को मिली दो नई बसों को मंगलवार रोडवेज बस स्टेशन में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। एक बस देवीधुरा से देहरादून तथा दूसरी बस बरेली को रवाना की गई।

फूल मालाओं से सजी बस को वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी भुवन चंद्र आर्या ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि डिपो के लिए 12 नई बसों की माग की गई है। दो बसें मिल गई है बुधवार तक दो बस ओर मिलने की उम्मीद है। जिनका संचालन दिल्ली और देहरादून के लिए किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि बसों की कमी के चलते बंद पड़े धारचूला, काशीपुर, बरेली मार्गो में बस सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 37 सीटर बस में सवार 32 यात्रियों को लेकर वाहन चालक प्रकाश चंद्र जोशी बरेली तथा 25 यात्रियों को लेकर वाहन चालक त्रिलोचन मुरारी देवीधुरा से देहरादून के लिए रवाना हुए। बस में सवार शशांक पांडेय, धीरज देव, राकेश पंत ने बताया बस में सीसी टीवी कैमरा, जीपीआरएस, सीट बैल्ट लगी है। जिससे यात्रा करने में यात्रियों को सुविधा हो रही है। यात्रियों को इसकी सुरक्षा करनी चाहिए। इस दौरान विनोद कुमार, कुशल वर्मा, फरीद,नरेश फत्र्याल, राजेश, एनडी भट्ट, इरशाद शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी