पहाड़ में बरसात से उफनाया किरोड़ा नाला

संवाद सूत्र, टनकपुर : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर के नदी नाले भी उफान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST)
पहाड़ में बरसात से उफनाया किरोड़ा नाला
पहाड़ में बरसात से उफनाया किरोड़ा नाला

संवाद सूत्र, टनकपुर : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर के नदी नाले भी उफान पर हैं। बुधवार को पूर्णागिरि मार्ग से लगे किरोड़ा नाले पर मां के धाम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को चार घंटे तक नाले के किनारे पानी कम होने के लिए चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बाद में थ्वालखेड़ा व नायकगोठ के ग्रामीणों ने पैदल जा रहे व वाहन सवारों की मदद कर किरोड़ा नाले को पार कराया। इस दौरान एक ग्रामीण की साइकिल भी पानी के तेज बहाव में बह गई।

पूर्णागिरि मार्ग पर बहने वाला किरोड़ा नाला सुबह उफान पर आ गया। इससे दर्जनों श्रद्धालुओं को पानी कम होने के लिए चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं व वाहन चालकों की नाला पार कराने में मदद की। पूर्णागिरि का मेला सरकारी तौर पर समाप्त हो गया है। वहां मिलने वाली सुविधाएं भी बंद हो गई हैं। इसके बावजूद अभी प्रतिदिन रोज सैकड़ों श्रद्धालु मां के धाम पहुंच रहे हैं। इन दिनों पहाड़ों में मूसलाधार वर्षा होने से किरोड़ा नाला, थ्वालखेड़ा व बाटनागाड़ बाधित हो जाता है। बाटनागाड़ में हल्की सी बारिश होने पर ही मलबा आ जाता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने वहां एक जेसीबी तैनात की है जिससे कि मलबा तुरंत हटाया जा सके। सुबह गैंडाखाली निवासी प्रकाश जोशी साइकिल से बाजार को आ रहा था। किरोड़ा नाला पार करते समय उसकी साइकिल तेज बहाव में बह गई।

chat bot
आपका साथी