Royal Wedding In Auli: उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की हुई रिंग सेरेमनी, शनिवार को होगी शादी

गुप्ता बंधुओं के बेटों की औली में शाही शादी समारोह में उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की रिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 07:23 PM (IST)
Royal Wedding In Auli: उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की हुई रिंग सेरेमनी, शनिवार को होगी शादी
Royal Wedding In Auli: उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की हुई रिंग सेरेमनी, शनिवार को होगी शादी

चमोली, जेएनएन। गुप्ता बंधुओं के बेटों की औली में शाही शादी समारोह में शुक्रवार को उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की रिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। शशांक की शादी शनिवार को दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी से होनी है। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में गायक अभिजीत सावंत व अन्य कलाकारों ने गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, उद्योगपति अजय गुप्ता ने बेटे सूर्यकांत व बहू कृतिका, परिवार, परिजनों के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

भारतीय मूल के उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटी की शादी समारोह के लिए औली को सजाया संवारा गया है। शुक्रवार को सुबह अतुल गुप्ता के बेटे शशांक व दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी की रिंग सेरेमनी हुई।

इस दौरान मेहमानों को औली के दस नंबर टावर के पास दोपहर भोज का आयोजन किया गया। रिंग सेरेमनी में कलाकार अभिजीत सावंत की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई अन्य लोगों ने सिरकत की।

दूसरी ओर, उद्योगपति अजय गुप्ता ने बेटे सूर्यकांत व बहू कृतिका, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद महाराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी सहित परिजनों, मेहमानों के साथ भगवान बदरी नारायण की पूजा अर्चना की। नवदंपती ने नारायण के समक्ष माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया था। धर्माधिकारी व वेदपाठियों ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कराई।

Royal Wedding In Auli: औली में 101 ब्राह्मणों ने कराई शाही शादी, वर वधू ने किया ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

यह भी पढ़ें: दो सौ करोड़ की शाही शादी की रस्में शुरू, कुछ इस तरह सजा है रॉयल वेडिंग प्वाइंट; जानिए

यह भी पढ़ें: शाही शादी के लिए गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों को कराया भोज

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी