भगवान बदरीविशाल को चढ़ाया प्रसादी गुलाल

जोशीमठ हर वर्ष की तरह इस बार भी वृंदावन के विष्णुभक्त अजय तिवारी ने जोशीमठ के नृसिंह मं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 07:10 PM (IST)
भगवान बदरीविशाल को चढ़ाया प्रसादी गुलाल
भगवान बदरीविशाल को चढ़ाया प्रसादी गुलाल

जोशीमठ : हर वर्ष की तरह इस बार भी वृंदावन के विष्णुभक्त अजय तिवारी ने जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में भगवान बदरी विशाल को गुलाल चढ़ाया। तिवारी पिछले पांच सालों से वृंदावन से यहां आकर भगवान को गुलाल चढ़ाते आ रहे हैं।

भगवान बदरीनाथ को श्रीकृष्ण का प्रसादी गुलाल का रंग लगाया गया। जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में सुबह की पूजा के साथ ही इसका आगाज हुआ। भगवान बदरीविशाल के भक्त अजय तिवारी वृंदावन के केशवदेव मंदिर से प्रसादी गुलाल लाकर नृसिंह मंदिर पहुंचे। भगवान श्रीकृष्ण का प्रसादी गुलाल नृसिंह मंदिर के पुजारी रघुनंदन डिमरी को दिया। रघुनंदन डिमरी ने सुबह की पूजा के साथ भगवान को यह गुलाल चढ़ाकर होली की विशेष पूजा अर्चना की। अजय तिवारी का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्म स्थान सेवा समिति के गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने उन्हें यह प्रसादी गुलाल वृंदावन से भगवान बदरीनाथ को होली खेलने के लिए दिया। वह 1500 किलोमीटर का सफर मोटर साइकिल से तय कर यहां पहुंचे। वे विगत पांच सालों से इस तरह की परंपरा को चला रहे हैं। उन्हें खुशी हो रही है कि भगवान श्रीकृष्ण का दिया प्रसादी गुलाल भगवान बदरीनाथ के द्वार पहुंच गया है। भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने पर कई बार यहां दर्शनों को पहुंचे हैं। (संसू)

chat bot
आपका साथी