वायु सेना सेंट्रल कमान प्रमुख ने किए बदरी विशाल के दर्शन

वायु सेना सेंट्रल कमान प्रमुख राजेश कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:07 AM (IST)
वायु सेना सेंट्रल कमान प्रमुख ने किए बदरी विशाल के दर्शन
वायु सेना सेंट्रल कमान प्रमुख ने किए बदरी विशाल के दर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: वायु सेना सेंट्रल कमान प्रमुख राजेश कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। वहीं शनिवार को 390 यात्री बदरी विशाल के दर्शनों को पहुंचे।

वायुसेना कमांड प्रमुख शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में उन्होंने देश की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की। इसके बाद दोपहर 11 बजे वह हेलीकॉप्टर से वापस लौट गए। बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उनकी पूजा कराई। इस दौरान गढ़वाल स्कॉट के कमांडिग ऑफिसर डीएस नेगी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे। उधर, कपाट खुलने से अब तक 14275 यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं।

206 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका

जोशीमठ: हिमालय में पांचवें धाम के रूप में स्थापित हेमकुंड साहिब की यात्रा जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को 206 श्रद्धालुओं ने यहां आकर मत्था टेका।

15225 फीट पर स्थित हेमकुंड साहिब में अभी तक 745 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। श्रद्धालु यहां पवित्र हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर सबद कीर्तन, गुरुग्रंथ साहिब का हुकमनामा, अरदास में भाग लेकर दरबार साहिब में मत्था टेक रहे हैं। शनिवार को गोविंदघाट से 122 श्रद्धालु हेमकुंड यात्रा पड़ाव घांघरिया से गोविंदधाम पहुंचे। यहां सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह ने तपस्या की थी।

chat bot
आपका साथी