दपर्ण सोनपापड़ी और कचरी नमकीन की सेंप¨लग

संवाद सूत्र, गरुड़ : फूड इंस्पेक्टर ने यहां दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और ओवरडे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:03 PM (IST)
दपर्ण सोनपापड़ी और कचरी नमकीन की सेंप¨लग
दपर्ण सोनपापड़ी और कचरी नमकीन की सेंप¨लग

संवाद सूत्र, गरुड़ : फूड इंस्पेक्टर ने यहां दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और ओवरडेट वनस्पति घी नष्ट कराया। हल्द्वानी से आ रहे एक ट्रक को रोककर दपर्ण सोनपापड़ी और कचरी नमकीन के सेंपल भी लिए गए। एकाएक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। यह अभियान दीपावली पर्व तक चलाया जाएगा।

जिला खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी एके फुलेरा के नेतृत्व में दुकानों में छापेमारी की गई। हल्द्वानी से माल लेकर आ रहे एक ट्रक को बाजार के समीप रोका गया। उसमें पड़ी दपर्ण सोनपापड़ी और कचरी नमकीन के नमूने लिए गए। जबकि गोलू मार्केट में एक दुकान में स्कूटर वनस्पति घी के 200 एमएल के 50 पैकेट ओवरडेट पाए गए। टीम ने वनस्पति घी को नष्ट किया। इसके अलावा होटल, मोटल, रेस्टोरेंट आदि की चे¨कग भी की गई और दीपावली पर्व पर मिलावट नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मिठाई बेचने वालों को भी चेताया और नकली खोए से सावधान रहने को कहा। इस मौके पर फूड इंस्पेक्टर पीसी फुलारा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी