छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को किया जागरूक

बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील के स्‍व. पदम् सिंह परिहार राइंका वज्यूला में छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों ने जन जागरुकता रैली भी निकाली।

By sunil negiEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2016 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2016 07:00 AM (IST)
छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को किया जागरूक

बागेश्वर, [जेएनएन]: स्वच्छता पखवाड़े के तहत गरुड़ तहसील के स्व. पदम् सिंह परिहार राइंका वज्यूला में छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर स्वच्छता की अपील करते हुए एक जन जागरुकता रैली भी निकाली गई।

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुमित पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने विद्यालय परिसर समेत सम्पर्क मार्गों की सफाई की। गाजर घास का उन्मूलन किया और झाड़ियां काटी। छात्रों ने लोगों से रास्तों में गंदगी न फैलाने की अपील की। कहा कि कूड़ा केवल कूड़ेदानों में ही फेंका जाना चाहिये। प्रत्येक को अपने घर आंगन समेत रास्तों और गांव की सफाई करनी चाहिए।

पढ़ें:-खुले में करोगे ऐसा गंदा काम तो बच्चे बजाएंगे सीटी, दौड़कर आएंगे पकड़ने वाले

विद्यालय के प्रधानाचार्य केसी पाठक ने कहा कि स्वच्छता सभ्यता की जननी है। कहा कि जो गांव जितना स्वच्छ होगा वहां बीमारियां उतनी ही कम होंगी। इस दौरान जीवन दुबे, आलोक पांडे, मोहन सिंह बिष्ट, ललित ममगाईं और धर्म सिंह आदि मौजूद थे।

पढ़ें:-खुले में शौच की तो बच्चे बजाएंगे सीटी, भविष्य में ऐसा न करने की देंगे नसीहत

पढ़ें:-अजब-गजब: 10 दिन में कैसे बन गए 991 शौचालय

chat bot
आपका साथी