बारिश से तरबतर हुआ बागेश्वर, पिडर में हिमपात

जिले में पिछले 24 घंटे से अनवरत बारिश हो रही है जिससे समूचा जिला तरबतर हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 10:53 PM (IST)
बारिश से तरबतर हुआ बागेश्वर, पिडर में हिमपात
बारिश से तरबतर हुआ बागेश्वर, पिडर में हिमपात

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में पिछले 24 घंटे से अनवरत बारिश हो रही है, जिससे समूचा जिला तरबतर हो गया है। वहीं पिडर क्षेत्र में हिमपात से गांव भी लकदक हो गए हैं। जन- जीवन पर मौसम का विपरीत असर पड़ने लगा है। सैज क्षेत्र में रास्तों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।

जिले में बीती मंगलवार की शाम से बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार था और वह लगभग पूरा हो गया है, लेकिन बारिश अपने साथ दिक्कतें भी लेकर आई है। सैज क्षेत्र के रास्तों में जलभराव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रास्तों में पानी जमा होने से लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है। इसके अलावा ग्रामीण रास्ते भी कीचड़ से सन गए हैं। वहीं, कपकोट के खाती, समडर, बोरबलड़ा, बाछम, कुंवारी, बदियाकोट समेत तमाम गांवों में हिमपात हो रहा है।

----------

बर्फबारी वाले गांवों में बड़ी दिक्कतें

बर्फबारी वाले गांवों में लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। वहां बिजली, पानी का सबसे अधिक संकट पैदा हो गया है। पानी नलों और तालाबों में जम गया है।

-----------

बारिश का आंकड़ा

बागेश्वर-10 एमएम

गरुड़-7 एमएम

कपकोट-5 एमएम

-----------

नदियों का जलस्तर

गोमती-862.00मीटर

सरयू-865.00 मीटर

------------

बागेश्वर का पारा

न्यूनतम-शून्य डिग्री सेल्सियस

अधिकतम-9 डिग्री सेल्सियस।

........

बर्फबारी गांवों पर प्रशासन नजर है। सभी स्थानों पर राशन आदि का भंडारण किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सात जनवरी को मौसम शुष्क रहने की आशंका है। बर्फबारी से अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

-शिखा सुयाल, जिला आपदा अधिकारी, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी