कोरोना काल में दुकानों का किराया करें माफ

बागेश्वर में लोगों ने दुकानों का किराया माफ करने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना काल में दुकानों का किराया करें माफ
कोरोना काल में दुकानों का किराया करें माफ

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कोरोना काल में बंद दुकानों का किराया माफ करने की मांग मुखर होने लगी है। उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष से मिले। उन्होंने अध्यक्ष को व्यापारियों की परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि दुकान बंद होने से उनका करोबार पूरी तरह ठप रहा।

जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनिल कार्की और नगर अध्यक्ष हरीश सोनी बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले के व्यापारियों ने तीन महीने तक अपनी दुकानें बंद रखीं। जो जनहित में जरूरी कदम था। इस दौरान सभी कारोबार ठप रहे। दुकानदारों को घर का खर्च चलाना भारी पड़ रहा है। उन्होंने जिला पंचायत की दुकानों का तीन महीने का किराया माफ करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि दो दिन बार जिला पंचायत बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में उनकी समस्याओं पर चर्चा कर समस्या का समाधान करने की मांग की। जिपं अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्या को बोर्ड बैठक में प्रमुखता से रखने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी