Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar: कपकोट में दो लिंक मोटर मार्ग को मिली स्वीकृति, एक पुल का भी होगा निर्माण, 20 हजार की टोकन मनी जारी

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 05:22 PM (IST)

    कपकोट के लिए नवरात्र में सौगात मिली है। राज्य योजना में दो लिंक मार्गों को वित्तीय और शासकीय स्वीकृति मिल गई है। जिसके लिए 20 हजार रुपये की टोकन मनी ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कपकोट के लिए नवरात्र में सौगात मिली है। राज्य योजना में दो लिंक मार्गों को वित्तीय और शासकीय स्वीकृति मिल गई है। जिसके लिए 20 हजार रुपये की टोकन मनी जारी कर दी गई है। सड़क के लिए शीघ्र निविदा होगी और लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हो सकेगी। अपर सचिव विनीत कुमार ने पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके अनुसार विधानसभा कपकोट के ग्राम पंचायत बघर में पीएमजीएसवाइ सरण बघर मोटर मार्ग के थापले तोक से बिठरी चिराड़ी तोक तक ढाई किमी मोटर मार्ग और पुल निर्माण के प्रथम चरण कार्य की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा कमेड़ीदेवी-झांकरा मोटर मार्ग के किमी तीन से हरज्यू मंदिर तक तीन किमी सड़क भी बनेगी। प्रथम चरण के काम के लिए क्रमश: 8.97 और 4.50 लाख रुपये मिल गए हैं।

    दोनों मार्गों के लिए टोकन मनी के रूप में 10-10 हजार दिए हैं। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए शीघ्र निविदा कराई जाएगी। लोगों को सड़क का लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों की लंबी मांग थी। सड़क बनने से गांव की दूरी कम होगी। लोगों को यातायात सुविधा मिल सकेगी।